इस शख्स की कहानी जानकर आप रह जाएंगे दंग, किया ऐसा काम, तारीफ के लिए शब्द पड़ जाएंगे कम

लाॅकडाउन के चलते भारत के कोने-कोने से ऐसी खबरे आ रही है जो किसी का भी दिल दहला सकती है ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु से आया है जिसे जानने के बाद आपका दिल और दिमाग हिल जाएगा। तमिलनाडु कुंभकोणम में रहने वाले अरिबा जगन की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है।

Google
बता दें कि अरिबा जगन की उम्र 65 वर्ष है जोकि एक मजदूर है अरिबा जगन की पत्नी मंजुलिका 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित है जिनका 31 मार्च को कीमोथेरेपी होना था लेकिन भारत में लाॅकडाउन के चलते अरिबा जगन को पुड्डुचेरी जाने का कोई साधन नहीं मिला। जिसके बाद अरिबा जगन ने यह निर्णय लिया कि हर हाल वो पत्नी को अस्पताल ले जाएंगे।

Google
और अरिबा जगन 30 मार्च की सुबह 5 बजे घर निकले और रात 11 बजे 130 किलोमीटर साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर अरिबा जगन को पता चला कि रीजनल कैंसर सेंटर ओपीडी बन्द है लेकिन जब डॉक्टरों ने अरिबा जगन की कहानी सुनी तो डॉक्टरों ने पीड़ित मंजुलिका को कीमोथेरेपी करने का फैसला किया।

Google
6500 चंदा इक्ट्ठा करके डाक्टरों ने एंबुलेंस का इंतजाम करके अरिबा जगन को घर भिजवाने का प्रबंध करवाया। इसके साथ ही एक महीने की दवा अपनी तरफ से और फोन नंबर दिया। ताकि कोई समस्या होने पर अरिबा जगन डॉक्टरों को बता सके। अरिबा जगन ने बताया कि पत्नी को अस्पताल लाते समय सिर्फ दो जगह उसके कहने पर रूके क्योंकि मंजुलिका कमर साइकिल पर बैठे-बैठे दर्द होने लगी थी। अरिबा जगन का कहना है कि वो अपनी पत्नी को बचाने के लिए जी जान मेहनत मजदूरी करके पैसा इक्ट्ठा करके इलाज करवा रहें है लेकिन लाॅकडाउन ने उनकी समस्या बढ़ा दी है।
Previous Post Next Post

.