दो कुख्यात इनामी बदमाश किए गए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला...

पुलिस ने खुलासे में बताया कि लूट अपहरण का वांछित आरोपी विक्रम उर्फ विक्की खटोटी की किशनगढ़बास से कोटकासिम की तरफ जाने की सूचना मिली। जिस पर किशनगढ़बास थानाधिकारी अजीतसिंह बड़सरा ने डीएसटी टीम के साथ नाकाबंदी की लेकिन दोनों बदमाश नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे। जिस पर डीएसटी टीम ने बदमाश की गाड़ी के आगे अपनी जान जोखिम में डालकर विक्रम उर्फ विक्की खटोटी को पकड़ा। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमे से दो देशी कट्टे तथा विक्की खटोटी की सूचना पर एक विदेशी पिस्टल तथा दो कारतूस बरामद किए। वहीं विक्रम बबेडी को ततारपुर के पास एक शराब के ठेके के पास से डीएसटी टीम द्वारा गिरफ्तार किया। 
एएसपी सिद्धान्त शर्मा व डीएसटी टीम ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश जिले व रेंज की टॉप टेन की सूची में वांछित थे। आईजी एस सेन्थागिर ने इन पर दस -दस हजार रुपए ईनाम घोषित कर रखा था। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश विक्रम उर्फ विक्की खटोटी व विक्रम बबेडी बानसूर, हरसौरा, कोटपूतली, पाटन क्षेत्र में लूट, अपरहण, आम्र्स एक्ट व अन्य कई मामलों में फरार चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर तंत्र से दोनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए किशनगढ़बास व ततारपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश विक्रम उर्फ विक्की खटोटी व विक्रम बबेड़ी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह बहरोड़, हरसौरा व आसपास के क्षेत्र में धनाढ्य लोगों की जानकारी जुटाते तथा उन्हें व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से अवैध वसूली करते थे तथा धमकी देकर मोबाईल व सिम बदलते रहते थे। जिससे वह पुलिस की पकड़ में नहीं आए। वहीं वे दोनों किसी भी वारदात को अंजाम देकर सार्वजनिक वाहनों से दिल्ली,हरियाणा व अन्य राज्यों फरारी काटते थे। वहीं अन्य राज्यों के बदमाशों से हथियार खरीदने व नए लड़कों को अपराध की दुनिया में लाने तथा उकसाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे। 

एसपी डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि विक्रम उर्फ विक्की खटोटी व विक्रम बबेडी को पकडऩे के दौरान पुलिस की छापेमारी में इनके गिरोह से जुड़े हुए पच्चीस बदमाश पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए। जिससे पुलिस को इनके नेटवर्क टूटा तथा लोगो ने इनसे दूरी बनाना शुरू किया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान एएसपी नीमराणा सिद्धान्त शर्मा, किशनगढ़बास थानाधिकारी अजीतसिंह बड़सरा व डीएसटी टीम से संजय धनकड़, रोहिताश चौधरी, ओमप्रकाश शामिल थे।
Previous Post Next Post

.