कोरोना महमारी की वजह से माना जा रहा है कि अगर इस लीग को बिना विदेशी खिलाड़ियों के खेला जा सकता है तो वह विकल्प भी अपनाया जाएगा। ऐसे में आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही खेला जा सकता है। वहीं धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ये साफ कह दिया है कि वे विदेशी खिलाड़ियों के बिना इस लीग में नहीं खेलंगे। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कहा था कि सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही लीग का आयोजन किया जा सकता है।
इस विचार को सीएसके ने खारिज कर दिया। साथ ही कहा कि अगर कोरोना महमारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी स्थगित हो जाता है तो भी बीसीसीआई इस साल सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल को आयोजित कर सकता है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत ठाकुर के मुताबिक इस समय कोई और विकल्प नहीं है और उनकी फ्रेंचाइजी भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही आईपीएल खेलने को तैयार है।