अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' आज यानी 15 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज के साथ ही अनुष्का ने बतौर प्रोड्यूसर अपना डिजिटल डेब्यू किया है। अनुष्का ने इस सीरीज को देखते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा-'सब लोक के सब लोग अब देख रहे हैं पाताल लोक। जाओ देखो!'
क्राइम-थ्रिलर पर आधारित इस वेब सीरीज में जयदीप अहलावत अहम भूमिका में हैं। यह वेब सीरीज जयदीप अहलावत द्वारा अभिनीत हाथीराम चौधरी के बारे में है, जो एक प्राइम टाइम पत्रकार की हत्या के प्रयास के इर्दगिर्द घूमने वाले एक मामले को सुलझाता है। वेब सीरीज 'पाताल लोक' में जयदीप अहलावत के अलावा नीरज काबी, गुल पनाग, स्वास्तिका मुखर्जी और अभिषेक बनर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज का निर्माण अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स ने किया है। 'पाताल लोक' की कहानी संदीप शर्मा ने लिखा है।