शाहरुख खान के करीबी अभिजीत का निधन, किंग खान ने जताया दुख


देश इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन लगा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस महामारी की मार झेल रही है। इस बीच बॉलीवुड से एक के बाद एक कई दुखद समाचार आ रहे हैं। अप्रैल माह में बॉलीवुड ने अपने दो बड़े दिग्गज अभिनेताओं को खोया दिया। मात्र 24 घंटे के अंदर इरफान खान और ऋषि कपूर इस दुनिया से चले गये। इस माह के शुरू में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन हो गया। हाल ही में अमिर खान के बेहद करीबी असिस्टेंट अमोल पॉल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अब अभिनेता शाहरुख खान के करीबी दोस्त का अचानक निधन हो गया।

शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के एक बहुत ही खास सदस्य अभिजीत का निधन हो गया है और अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत से शाहरुख खान के साथ जुड़े थे। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। शाहरुख खान अभिजीत के मौत से हैरान हैं और उन्होंने दुख जताया है। शाहरुख ने अभिजीत के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा-'हम सभी ने ड्रीम्ज अनलिमिटेड के साथ फिल्में बनाना शुरू किया था। अभिजीत टीम के एक मजबूत और अहम हिस्सा थे। हमने कुछ अच्छा किया और कुछ गलत हुआ, लेकिन हमेशा ये विश्वास रहा कि हम इस मुश्किल दौर से निकल जाएंगे। क्योंकि टीम में अभिजीत जैसे लोग थे जो सब संभाल लेते थे। तुम्हारी बहुत याद आएगी दोस्त।'

रेड चिलीज ने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा-'रेड चिलीज परिवार की पहली टीम के सदस्यों में से एक अभिजीत की मौत से गहरा धक्का लगा है। हम उसकी और उसके आसपास की उपस्थिति को याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले। हमारी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है।' 
देश में मार्च माह से लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपना योगदान दे रहे हैं। अभिनेता शाहरुख खान ने भी पीएम केयर्स फंड और सीएम फंड में बड़ी रकम दान करने के साथ ही अलग-अलग तरह से नेक काम में जुटे हैं। वह स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट से लेकर जरूरतमंदों को भोजन तक उपलब्ध करा रहे हैं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपना आलीशान ऑफिस बीएमसी को दिया था।
Previous Post Next Post

.