जम्मू कश्मीर के लेवपुरा इलाके में सीआरपीएफ और संदिग्ध आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें सीआरपीएफ के 1 जवान रमेश रंजन के शहीद होने की भी खबर है। जानकारी के लिए बता दें रमेश रंजन ने शहीद होने से पहले एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया था।
रमेश रंजन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सबसे पहले उन्हें सीआरपीएफ की तरफ से एक फोन आया। जिसमें कहा गया कि आपके बेटे ने एक आतंकवादी को मार दिया है और उसे भी एक गोली लगी है। लेकिन कुछ देर बाद फिर फोन आया, जिसमें बताया गया कि आपका बेटा आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया है।
इसके आगे उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे अपने शहीद बेटे पर गर्व है। मेरा पूरा परिवार सेना में है। सरकार श्रीनगर में ऐसा काम करे कि आतंकी जड़ से मिट जाएं और मेरे बेटे जैसा और किसी का बेटा शहीद न हो। बताते चलें कि रमेश रंजन के शहीद होने की खबर मिलने के बाद उनके परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव वाले भी रमेश रंजन की शहादत पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।