भाभी के इश्क में पागल हुआ देवर लेकिन भाई आ रहा था बीच में तो भाई ने भाबी के साथ किया ऐसा कांड, जानकर उड़ जायंगे आपके होश

इश्क का भूत एक युवक के सिर पर ऐसा चढ़ गया कि उसने अपने ही भाई की हत्या कर दिया  और फिर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ही नदी में भी फेंक दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बिहार के छपरा जिले के अमनौर थाना के डोमन छपरा गांव की हैं।


आरोपी हो गया गिरफ्तार
आपको बताते चलें की मृतक का नाम छोटेलाल राय हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शैलेंद्र राय और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन, छोटे लाल राय का शव अब तक नहीं मिल सका हैं। अपने बयान में आरोपी शैलेंद्र राय ने बताया कि उसने छोटेलाल राय की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया हैं।
अब तक नहीं मिला है शव
इस घटना के दो सप्ताह के बाद भी छोटे लाल राय के शव की तलाश नहीं की जा सकी है। हालांकि परिजनों के शिकायत करने के बाद से ही अब एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाश शुरू की गई हैं। एसडीआरएफ की एक टीम गंडक नदी में शव की तलाश कर रही है जिसकी निगरानी खुद इलाके के सीओ कर रहे हैं।
Previous Post Next Post

.