इश्क का भूत एक युवक के सिर पर ऐसा चढ़ गया कि उसने अपने ही भाई की हत्या कर दिया और फिर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से ही नदी में भी फेंक दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बिहार के छपरा जिले के अमनौर थाना के डोमन छपरा गांव की हैं।
आरोपी हो गया गिरफ्तार
अब तक नहीं मिला है शव
इस घटना के दो सप्ताह के बाद भी छोटे लाल राय के शव की तलाश नहीं की जा सकी है। हालांकि परिजनों के शिकायत करने के बाद से ही अब एसडीआरएफ की मदद से शव की तलाश शुरू की गई हैं। एसडीआरएफ की एक टीम गंडक नदी में शव की तलाश कर रही है जिसकी निगरानी खुद इलाके के सीओ कर रहे हैं।