टिकटॉक को टक्कर देगा भारत का मित्रों ऐप



चीनी ऐप टिकटॉक एक भारतीय ऐप मित्रों टक्कर दे रहा है।मित्रों ऐप आईआईटी रुड़की के एक छात्र ने विकसित किया है। यह ऐप बिल्कुल चीनी ऐप टिकटॉक की तरह ही काम करता है। टिकटॉक छोटे वीडियो बनाने और पोस्ट करने के लिए लोकप्रिय है। कोरोना महामारी के अलावा हमारी देश की सीमाओं पर चीन की कायराना हरकत करने के बाद भारतीय युवाओं में भी चीन के खिलाफ भावनाएं हैं और इसके साथ ही एक दूसरा आकर्षण यह है कि मित्रों शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में अक्सर करते हैं। लॉन्च होने के एक महीने के भीतर यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से 5 मिलियन (50 लाख) से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और उसने दूसरा पायदान भी ले लिया है।

हालांकि, यह अभी भी टिकटॉक के भारत में करीब 600 मिलियन सब्सक्राइबर्स से बेहद दूर है लेकिन इसका आकर्षक नाम और समान फॉर्मेट की वजह से यह टिकटॉक को कड़ी टक्कर दे सकता है। मित्रों ऐप के निर्माताओं ने प्ले स्टोर पर इसके बारे में लिखा है कि मित्रों को लोगों को अपने इनोवेटिव वीडियो को हास्य के साथ पेश करने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे यूजर्स को वीडियो को बनाने, एडिट और शेयर करने के लिए आसान और बिना किसी रुकावट वाला इंटरफेस मिलता है। इसके साथ ही वे पूरी दुनिया के टॉप वीडियो की लाइब्रेरी के जरिए ब्राउज भी कर सकते हैं। टिकटॉक भारत में लोकप्रिय है, लेकिन अपने कंटेंट को लेकर वह विवादों में भी रहा है। असभ्य चीजों और चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित विवादों को लेकर सरकार भी उसे नोटिस भेज चुकी है। दूसरा विवाद इस बात को लेकर है कि क्या कंपनी इसका डेटा चीन में स्टोर करती है।
Previous Post Next Post

.