फार्मूला वन रेस में कार्लोस सेंज अगले सत्र में फेरारी टीम में सेबेस्टियन वेटल का स्थान ले सकते हैं। रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। वेटल ने मंगलवार को इटली की फार्मूला वन टीम को छोड़ने की घोषणा की थी जिसके बाद से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 2021 में किस ड्राइवर को इस टीम में चार्ल्स लेकलर्क का साथी बनने का मौका मिलेगा।
खबर के अनुसार स्पेन के सेंज जर्मन ड्राइवर वेटल की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं। सेंज अभी मैकलारेन की टीम में हैं तथा फेरारी और उनके बीच बातचीत चल रही है। इस बारे में घोषणा इस सप्ताह की जा सकती है। खबर के अनुसार डेनियल रिचार्डो मैकलारेन में सेंज की जगह ले सकते हैं। रिचार्डो का रेनाल्ट के साथ अनुबंध इस सत्र के आखिर में खत्म हो जाएगा।