लेफ्टीनेंट कमांडर ने एक रुपये में निभा दिया अपने पूरे शादी की रस्में, जानिए वजह...

बेटियों के पिता को शादी में दिए दहेज के कारण कर्ज में दबे देखा। उनकी परेशानी देखी तो इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले लेफ्टिनेंट कमांडर विश्वास दलाल और उसके पिता दवा दुकान संचालक उधम सिंह गौरीपुरिया ने फैसला किया कि वे बिना दहेज के एक रुपये में शादी की सारी रस्में अदा करेंगे। शादी की तिथि आई तो रिश्तेदारों का दबाव आया। बावजूद इसके नहीं झुके और 27 जनवरी को एक रुपये में शादी की सारी रस्मेें अदा की।
उधम सिंह ने बताया कि उनका बेटा विश्वास दलाल भारतीय नेवी में लेफ्टीनेंट कमांडर है। उसकी तैनाती महाराष्ट्र के लोनवाला में है। वह शुरूआत से ही दहेज के खिलाफ है। 27 जनवरी को रोहतक निवासी डीईओ कार्यालय से रिटायर्ड जयसिंह हुड्डा की बेटी डॉ. नेहा हुड्डा के साथ उनके बेटे की शादी हुई है। डॉ. नेहा हुड्डा उत्तर प्रदेश के मथुरा में एसबीआई में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। 

डॉ. नेहा की मां शीला हुड्डा भी स्कूल प्रिंसिपल है। उन्होंने बताया कि जब रोहतक वासी समधी जय सिंह हुड्डा से बातचीत की तो एक बार तो उन्होंने अपनी बेटी को सामान देने की जिद की मगर वह भी जिद पर अड़े रहे। इस फैसले में नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन सेवा देवी ढिल्ला, उनके पति सेवानिवृत्त शिक्षक सूबे सिंह ढिल्लो ने भी काफी सहयोग किया।
Previous Post Next Post

.