दोस्तों हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर की तिजोरी पैसो से लबालब भर जाए. लेकिन इसके लिए आपको काफी पैसा भी कमाना पड़ता हैं. अब मान लो आपके अंदर पैसा कमाने का हुनर हैं और आप बहुत मेहनत भी कर रहे हैं लेकिन फिर भी इस बात की ग्यारंटी नहीं हैं कि आप ढेर सारा पैसा कमा पाएंगे. हाँ कुछ ठीक ठाक पैसा जरूर कमा लेंगे. लेकिन ढेर सारा पैसा कमाने के लिए आपके भाग्य का साथ देना जरूरी हैं. यदि आपका भाग्य आपका साथ नहीं देता हैं तो आपके घर में रखे धन में कभी वृद्धि नहीं होगी. कई बार तो बुरा भाग्य होने की वजह से घर में रखा धन भी जल्दी जल्दी खर्च होने लगता हैं. कुछ लोगो को तो धन का बड़ा नुकसान भी हो जाता हैं.
इस स्थिति में धन संबंधित फायदे के लिए आपको लक्ष्मी जी के पास जाना होता हैं. या फिर यूं कहे लक्ष्मी जी को अपने घर बुलाना पड़ता हैं. अब लक्ष्मी माँ हर घर में नहीं आती हैं. वे सिर्फ उसी घर में प्रवेश करती हैं जहाँ उन्हें सबसे अधिक पॉजिटिव एनर्जी दिखाई देती हैं. यदि आपके घर नकारात्मक उर्जा का स्तर ज्यादा हैं तो लक्ष्मी आ आपके घर नहीं आएगी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसे आजमाने के बाद आपके घर लक्ष्मी जरूर आएगी. इस उपाय के तहत आपको अपने घर की कुछ चीजें रोजाना सोने से पहले बाहर फेंकनी होगी. दरअसल घर में मौजूद ये चीजें सबसे अधिक नकारात्मक उर्जा फैलाती हैं. इसलिए इन्हें घर से बाहर करना जरूरी हो जाता हैं. ताकि आपके घर का वातावरण रातभर में नेगेटिव एनर्जी से ना भर जाए वरना लक्ष्मी आपके घर प्रवेश नहीं करेगी. तो चलिए फिर जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं जिन्हें सोने से पूर्व घर से बाहर फेंक देना चाहिए.
धुल मिट्टी:
रोजाना सोने से पूर्व आप अपने घर की झाड़ू अवश्य लगाए. कभी भी घर का गंदा ना छोड़े. यदि आप रात में झाड़ू नहीं लगा सकते तो शाम को लगाए लेकिन इस झाड़ू से निकलने वाली धुल मिट्टी घर के किसी कोने में ना रखे बल्कि इसे बाहर फेंक दे. कई लोगो की आदत होती हैं कि वो सफाई के बाद धुल मिट्टी को एक कोने में कर देते हैं या उसे डस्टबिन में डाल देते हैं. लेकिन ये डस्टबिन आपके घर के अंदर ही रहता हैं. और इसे यदि आप रात होने से पहले खाली नहीं करते तो ओस धुल मिट्टी से निकली नकारात्मक ऊर्जा पुरे घर में फ़ैल जाती हैं.
कचरा:
धुल मिट्टी के अलावा घर में कई प्रकार के अन्य कचरे भी होते हैं जिन्हें आपको रात होने पर ठिकाने लगा देना चाहिए. कई लोग इस कचरे को डस्टबिन में संभाल के रखते हैं और दो तीन दिन बाद या अगले दिन फेंकते हैं. लेकिन आपको ये डस्टबिन रोजाना ही खाली करना चाहिए. क्योंकि इसके अन्दर भी काफी नेगेटिव एनर्जी होती हैं.
बर्तन की झूठन:
रात में खाना खाने के बाद कुछ लोग झूठे बर्तन किचन में ही पड़े रहने देते और उन्हें मांजते नहीं हैं. लेकिन आपको रातभर झूठे बर्तन या खाने की झूठन घर में नहीं रखनी चाहिए. ये भी नेगेटिव उर्जा का स्त्रोत होते हैं. इसलिए सोने से पहले बर्तन साफ करे और झूठन घर के बाहर फेंक दे.