सड़क की बिल्ली को देख तैमुर ने कर दी ऐसी हरकत कि करीना भी रह गई हैरान, देखे विडियो

आज के सोशल मीडिया के जमाने में स्टार किड्स खूब पॉपुलर हो रहे हैं. इसका फायदा इन्हें अपने बॉलीवुड में एंट्री करने पर भी मिलता हैं. मसलन श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी बॉलीवुड में एंट्री करने के पहले से ही सोशल मीडिया पर छाई रहती थी. ऐसे में उनकी फिल्म आने पर कई फेंस ने उसे देखा और सपोर्ट किया. हालाँकि सिर्फ बड़े स्टार किड्स ही नहीं बल्कि छोटे सेलिब्रिटी किड्स भी मीडिया में छाए रहते हैं. इन सभी में सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमुर सबसे अधिक पॉपुलर हैं. तैमुर अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. एक सर्वे के मुताबिक वे बॉलीवुड के स्टार किड्स में पॉपुलैरिटी के चार्ट पर नंबर 1 पर आते हैं.
हाल ही में तैमुर अपनी माँ करीना के साथ मुंबई के महबूब स्टूडियो के बाहर दिखाई दिए. ऐसे में जब मीडिया वालो ने फोटो लेना चाही तो तैमुर ने उन्हें कुछ पोज देते हुए फोटो दे दी. इसके बाद तैमुर जैसे ही आगे बढे तो उन्हें सड़क पर एक बिल्ली दिखाई दी. बिल्ली को देखते ही तैमुर रूक गए और म्याऊं म्याऊं कर बिल्ली को अपने पास बुलाने लगे. जब बिल्ली उनके पास नहीं आई को तैमुर खुद बिल्ली को पकड़ने उसके पास जाने लगे. हालाँकि तैमुर बिल्ली के पास पहुँचते उसके पहले ही माँ करीना ने उन्हें गोद में उठा लिया और आगे चली गई.
इस पूरी घटना के दौरान मीडिया को तैमुर के काफी क्यूट रिएक्शन मिल गए. ऐसे में तैमुर और बिल्ली का ये प्यारा विडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं. तैमुर को बिल्ली की तरफ भागता देख एक बार करीना भी हैरान रह गई थी. वहीँ सोशल मीडिया पर लोगो को तैमुर कि यह हरकत बड़ी प्यारी लगी. कुछ लोगो ने कहा कि बच्चे आखिर बच्चे होते हैं. फिर वो किसी गरीब के हो या किसी सेलिब्रिटी के. वे काफी ज्यासु होते हैं और हमेशा चीजों को पकड़ने इधर उधर भागते रहते हैं.
बताते चले कि बहुत दिनों बाद तैमुर को पैदल चलता हुआ देखा गया हैं. इसके पहले वो हमेशा अपनी नैनी, माँ करीना या पापा दिफ की गोदी में ही दिखाई देता रहा हैं. इस दौरान तैमुर जमीन पर अपनी मम्मी का हाथ पकड़ कर चल रहे थे. तैमुर इस साल दिसंबर में पुरे 2 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि उनकी बर्थडे पार्टी में क्या के धमाल होता हैं. बरहाल आप तैमुर और बिल्ली का ये वायरल विडियो यहाँ देख सकते हैं.

देखे विडियो

वैसे बता दे कि तैमुर को जानवरों से कुछ ज्यादा ही लगाव हैं. इसके पहले वे घुड़सवारी का आनंद लेते हुए नज़र आए थे. घोड़े की सवारी करते समय वे काफी खुश नज़र आ रहे थे. इसके अलावा तैमुर गाय को चारा खिलाते हुए भी नज़र आ चुके हैं. अब एक बात तो मनाना पड़ेगी कि तैमुर की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में वे भी इसके लिए अभी से तैयार हो गए हैं. तैमुर अब मीडिया या कैमरा देख बिलकुल भी नहीं शर्माते हैं. बल्कि वो तो फोटोग्राफर को पोज देने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं.
Previous Post Next Post

.