सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई की रहने वाली 22 वर्षीय युवती और उसी के मोहल्ले के रहने वाले सूरज साहू एक दूसरे से प्यार करते थे। सूरज युवती को उसके घर से भगा ले गया और दोनों किराए के मकान में पति पत्नी की तरह रहने लगे और युवती गर्भवती हो गयी।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई की रहने वाली 22 वर्षीय युवती और उसी के मोहल्ले के रहने वाले सूरज साहू एक दूसरे से प्यार करते थे। सूरज युवती को उसके घर से भगा ले गया और दोनों किराए के मकान में पति पत्नी की तरह रहने लगे और युवती गर्भवती हो गयी।
इसीबीच युवक का दिल गर्भवती युवती की सहली पर आ गया और वह उसे लेकर फरार हो गया। उस समय युवती के पेट में 7 महीने का गर्भ ठहरा हुआ था। नाबालिग को भगाने के जुर्म में युवक को जेल भी हो गयी। इस दौरान युवती ने एक बच्ची को भी जन्म दे दिया।
लेकिन जेल से छूटने के बाद भी युवक ने उसके बजाय उसकी सहेली को अपनी पत्नी बनाकर उसके साथ रहने लगा। युवती ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी देकर भागा दिया। अब पुलिस वाले ही पीड़िता और बच्ची का ख्याल रख रहे हैं और अपने वेतन से उसके रहने-खाने और इलाज के पैसे खर्च कर रहे हैं।