भागकर शादी करने की सजा एयरफोर्स में पायलट प्रेमी के परिवार को अपनी बेइज्जती कराकर चुकानी पड़ी। बेटी की लवमैरिज से गुस्से में आए उसके पिता ने अपने समधी को सरेआम बेइज्जत किया। उनका मुंह काला करके घुमाया। आरोप है कि उन्हें गंदा भी खिलाया गया। घटना गुरुवार की है। इस मामले में पुलिस ने लड़की के पिता बंशीलाल को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि शुक्रवार को थाने से ही उन्हें जमानत मिल गई। बंशीलाल और प्रेमी के पिता योगराज अग्रवाल दोनों ही शहर के जाने-माने बिजनेसमैन हैं। आरोप है कि बंशी अग्रवाल लगातार रेकी कर रहा था। गुरुवार को जैसे ही योगराज अपनी फैक्ट्री पहुंचे, बंशी ने अपनी गाड़ी सामने अड़ा दी। फिर अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर फैक्ट्री में ले जाकर मारा-पीटा और फिर मुंह काला कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, बंशी अग्रवाल की बेटी डॉक्टर है। वो मुंबई में रहती है। कपल ने 10 अक्टूबर को ग्वालियर के आर्यसमाज में शादी की थी। आरोप है कि बंशी ने योगराज के चेहरे पर यूरिन भी किया। हालांकि बंशी ने इन आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि अंकित अग्रवाल ने उनकी बेटी से जबर्दस्ती शादी की है। वो घर लौटना चाहती है।