आपने विज्ञापन तो कई सारी देखी होंगी लेकिन कुछ विज्ञापन ऐसे होते हैं चाहे कितना भी वक्त बदल जाए लेकिन उन्हे भूलाया नहीं जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे विज्ञापन के बारे में कुछ बताने वाले हैं। अगर आपको याद होगा पार्ले जी बिस्कुट तो काफी ज्यादा मशहूर बिस्कुट में से एक है। लेकिन आज हम आपको बिस्कुट के बारे में नहीं बल्कि उनमें दिखाई जाने वाली छोटी सी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं। जो की हर किसी को याद होगी। जी हां ये छोटी सी बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है जी हां उनकी उम्र जानकर आपको भी हैरानी होगी।
समय के साथ वो बच्ची तो बड़ी हो गई लेकिन एक खास बात तो ये है की आज भी इस बिस्कीट का जलवा कम नहीं हुआ क्योंकि पारले-जी बिस्किट का क्रेज तो पहले भी था और आज भी उसका क्रेज कुछ कम नहीं है। इतना ही नहीं ये बिस्कुट भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में भी खाया जाता है। वहीं ये भी बता दें की पार्ले-जी एक मुंबई कि कंपनी है और उनका सबसे पुराना प्रोडक्ट है।
‘पारले-जी’ का क्रेज तो कुछ ऐसा है जिसमें हमारे दादा-दादी, मम्मी-पापा से लेकर हमारी उम्र तक के बच्चे भी शामिल हैं। इस बिस्किट के ब्रांड से कई तरह की यादें जुड़ी हुई हैं। बीते कई सालों में ‘पारले’ ब्रांड ने अपने उत्पादों में कई बदलाव किए हैं। मगर ‘पारले गर्ल’ पहले की तरह आज भी वैसी ही हैं। उसके रूप में कोई बदलाव नहीं आया। तो आपको बता दें की इस बच्ची का नाम है नीरू देशपांडे है जो की नागपुर की रहने वाली हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी की उनकी ये तस्वीर तब की है जब वो 4 साल की थी जी हां उसी समय उनके पिता ने एक तस्वीर खींची थीं और उस फोटो को पार्ले जी की कंपनी में भेजा गया था और जिससे बाद ये बच्ची की फोटो ही इस बिस्किट की पहचान बनी और उसी समय से लेकर आज तक पारले जी बिस्कुट की पहचान के तौर पर उसके पैकेट पर अभी भी वही बच्ची है। वैसे वो तो तब की बात थी और अब नीरू पांडे 65 साल की हो चुकी हैं जो की अगर देखा जाए तो पूरे विज्ञापन जगत में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भी ब्रांड पर इतने लंबे समय के लिए सिर्फ एक ही चेहरा रहा हो।
नीरू जी के बारे में पता चला कि वो एक बार इंग्लैंड गयी हुई थी और उस दौरान ये वो मौका था कि जब पहली बार वह भारत से बाहर आयी थी। इतना ही नहीं जब वो वहां के एक माल में घूम रही थी तभी उनकी नज़र पार्ले-जी बिस्कुट पर गयी, जिसे देख कर उनकी आँखों में आंसू आ गए। उसे लेकर उनका कहना था कि मैं अपने आपको पार्ले-जी बिस्कुट पर बना देखकर अपने बचपन के दिनों में चली जाती हूँ जो की बेहद ही आनंदमयी होता है।