फेसबुक में आने वाली वीडियो का ऑटो-प्ले सिस्टम बंद करने का तरीका

आजकल फेसबुक का इस्तेमाल तो लगभर हर दूसरा इंसान करता है। ऐसे में फेसबुक के बारे में सभी जानकारियों को जानना भी जरुरी होता है। आपने अक्सर देखा होगा कि फेसबुक में हम जब भी न्यूज़ फीड को स्क्रोल करते हैं तो उसमें आने वाली वीडियो अपने-आप प्ले हो जाती है।
 
फेसबुक वीडियो के ऑटोप्ले होने से आपके मोबाइल का इंटरनेट डेटा भी खर्च होता है। अगर आप रोजाना के लिमिट डेटा पैक का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपके लिए इंटरनेट डेटा बचाना भी काफी जरूरी हो जाता है। अगर आपका फेसबुक वीडियो ऑटोप्ले ना हो तो आप काफी इंटरनेट डेटा बचा सकते हैं।
इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं किसी मीटिंग या कुछ लोगों के साथ बैठे होते हैं और उस वक्त फेसबुक स्क्रोल करते हुए कोई वीडियो ऑटोप्ले हो जाए तो अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में आप सोचते होंगे कि फेसबुक वीडियो ऑटोप्ले ना तो अच्छा होगा। अगर आपको इस सेटिंग के बारे में पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

AutoPlay Video को बंद करने का तरीका

फेसबुक में आने वाली वीडियो के ऑटोप्ले होने से रोकने के लिए आप फेसुबक ओपन करें। फेसबुक के अंदर सेटिंग्स में जाएं। सेटिंग्स में जाने के बाद अगर आप मोबाइल में फेसबुक यूज़ कर रहे तो नीचे स्क्रोल करने पर आपको AutoPlay Video का ऑप्शन मिल जाएगा। उस पर क्लिक करने के बाद आपको वहां ऑन या ऑफ करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
इसके अलावा अगर आप कंप्यूटर पर फेसबुक चला रहे हैं और तो पर वहां पर भी सेटिंग्स में जाने के बाद लेफ्ट राइट में बिल्कुल नीचे एक वीडियो का ऑप्शन दिखाई देगा। वीडियो के ऑप्शन में जाने के बाद आपको AutoPlay Video का ऑप्शन दिखेगा। उसमें तीन ऑप्शन दिखाई देगा। एक डीफॉल्ट दूसरा ऑन और तीसरा ऑफ। आप वहां से ऑफ कर सकते हैं। उसके बाद आपके फेसबुक में वीडियो अपने आप प्ले नहीं होगी। आप जिसे प्ले करना चाहेंगे उसे क्लिक करके प्ले कर पाएंगे।
 

Video Default Quality का भी ऑप्शन मौजूद

कंप्यूटर में Autoplay ऑप्शन के ठीक ऊपर आपको Video Default Quality का ऑप्शन भी दिखाई देगा। Video Default Quality के जरिए आप अपने वीडियो की क्वालिटी को चुन सकते हैं। उसमें SD और HD का ऑप्शन रहता है। अगर आप ऑटो-प्ले को ऑन रखना चाहते हैं तो आप उन दोनों में से एक ऑप्शन को चुन सकते हैं। इसके बाद उसी क्वालिटी में फेसबुक की वीडियो ऑटो-प्ले होगी।
Previous Post Next Post

.