हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में शामिल संजय मिश्रा अपने मजाकिया अंदाज के लिए महशूर है। वह फिल्मों और सीरियलों में बेहतरीन और यादगार कॉमिडी से लेकर सीरियस रोल भी कर चुके हैं। अभिनेता संजय मिश्रा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इसी साल मार्च में उनकी फिल्म 'कामयाब' रिलीज हुई। हर कोई उनकी फिल्म की तारीफ कर रहा है। हाल में लेखक पाउलो कोएल्हो ने फिल्म 'कामयाब' देखने के बाद संजय मिश्रा की तारीफ की है। फिल्म में संजय मिश्रा ने एक चरित्र अभिनेता का किरदार निभाया है, जो अपने करियर में 500 फिल्मों का रिकार्ड बनाना चाहता है, लेकिन उसको अपनी 500वीं फिल्म आसानी से नहीं मिलती है। इस फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है। लॉकडाउन के बीच संजय मिश्रा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उन्होंने बुधवार को ट्विटर पर हैशटैग चैटविदसंजय के दौरान अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कई सवालों का मजेदार रिएक्शन दिया है। साथ ही अपने पंसदीदा फिल्म और कलाकार की जानकारी अपने फैंस से साझा की है। संजय मिश्रा से जब किसी ने पूछा कि लॉकडाडन में घर में बैठकर कैसे अपना समय बिता रहे हैं तो इस पर उन्होंने कहा-'समय हमे बिता रहा है।' आग देखे उनके प्रशंसकों का सवाल, जिसका उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया।
-आपकी आने वाली फिल्म
ग्वालियर
-आपका पंसदीदा एक्टर
अमजद खान
-आपका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ हास्य चरित्र और कठिन चरित्र, जिसे आप निभाना चाहेंगे
जगदीप सर
-भाइजी कभी मैथिली फिल्म करने का अवसर मिलेगा तो आप करेंगे
बिलकुल
-आपका पसंदीदा मिठाई
कभी कभी दही जलेबी
-आपका पसंदीदा को-स्टार कौन है
मेरा परिवार
-देश को एक संदेश, इस वक्त में
आत्मनिर्भर
-क्या कोई भूमिका है जो आपने नहीं निभाई है, लेकिन किसी दिन करना चाहेंगे
कूल रावण
-आपका ऑलटाइम प्रिय लेखक कौन है
मनोहर श्याम जोशी, शरद जोशी
-आपकी पसंदीदा बॉलीवुड ड्रामा फिल्म
क्रांति, मनोज कुमार
-क्लासिकल पुराना गाना या न्यूली अपडेटेड
कहता है जोकर
-अगर आप कामयाब के डायरेक्टर होते तो इस फिल्म के एक्टर कौन होता
हार्दिक मेरा डायरेक्टर
-क्या आपने हावड़ा ब्रिज देखा है
हां चना बेचूंगा वहां
-किंग खान के लिए एक गाना प्लीज
कहता है जोकर
-आपके आज तक के फिल्मी सफर में 'एप्पल सिंह' किरदार का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा है
कॉन्फिडेंस
-आप आलोचना और अनुमान से कैसे निपटते हैं
बत्ती बुझा सो जा
-सेलिब्रिटी बनने के बाद से आपने अपने बारे में क्या सीखा है
अभी कहां अभी समय है
संजय मिश्रा को सबसे ज्यादा फेम 1999 में आई वर्ल्ड कप सिरीज के एक एड से मिला। इस ऐड में संजय मिश्रा ने 'एप्पल सिंह' का किरदार निभाया था। लोग उन्हें 'एप्पल सिंह' पुकारने लगे थे। संजय ने कई विज्ञापनों और सीरियलों में काम किया है। संजय की पहली फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया थी, जिसमें उन्होंने हारमोनियम बजाने वाले की एक छोटी सी भूमिका अदा की थी। इसके बाद उन्होंने सत्या और दिल से जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद ऑफिस ऑफिस नाम के सीरियल में उनके द्वारा निभाए गए 'शुक्ला जी' के किरदार से उन्हें काफी पहचान मिली। उन्होंने फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, साथिया, जमीन, प्लान, ब्लफमास्टर, बंटी और बबली, गोलमाल, अपना सपना मनी मनी, गुरु, बॉम्बे टू गोवा, धमाल, वेलकम, वन टू थ्री, क्रेजी 4, गाड तुसी ग्रेट हो, गोलमाल रिटर्न्स, ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स, अतिथि तुम कब जाओगे, गोलमाल 3, फंस गए रे ओबामा, सन ऑफ सरदार, जॉली एलएलबी, बॉस, आंखो देखी, भूतनाथ रिटर्न्स, किक, दम लगा के हईशा आदि फिल्मों में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा जल संकट पर आधारित फिल्म 'टर्टल' में नजर आ चुके हैं। 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में 'टर्टल' को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है।