राहुल बोले दुनिया में अध्याय बदला कोरोना के बाद बदलेगी पूरी किताब

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस को एक जगह नहीं रोक सकते, ऐसे में केंद्र से राज्य को ताकत देनी चाहिए ताकि जमीन पर लड़ाई हो सके। वायरस की वजह से आर्थिक, स्वास्थ्य और दुनिया के सिस्टम पर सीधा असर पड़ा है। लोग कहते हैं 9/11 नया अध्याय था, लेकिन कोरोना के बाद की दुनिया नई किताब होगी।राहुल गांधी की इस बात का समर्थन करते हुए प्रोफेसर झा ने भी कहा कि कोरोना वायरस के बाद ग्लोबल ऑर्डर बदल चुका है। आप देख सकते हैं कि आज यूरोप के बड़े देश, अमेरिका किस हालात में आ गए हैं।

बता दें कि राहुल गांधी कोरोना संकट काल के बीच लगातार एक्सपर्ट से बात कर रहे हैं। पिछली दो बातों में राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर चर्चा की थी, इस बार हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है।इसी बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने प्रोफेसर से वैक्सीन के बारे में पूछा, राहुल ने कहा कि भारत को वैक्सीन कब तक मिल जाएगी और दुनिया में ये कबतक आएगी। जिसपर प्रोफेसर झा ने कहा कि 3 देशों में उम्मीद है कि जल्द आएगी, लेकिन पूरी तरह से उम्मीद है कि अगले साल तक वैक्सीन आ पाएगी। भारत को इसके लिए प्लान बनाना पड़ेगा, क्योंकि भारत को 50 करोड़ से अधिक वैक्सीन बनानी है।गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के करीब 190 देश संकट में हैं, कुछ देशों में हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कई जगह पिछले करीब तीन महीने से सबकुछ बंद पड़ा है और अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है।
Previous Post Next Post

.