कोरोना महामारी से हमारी योजनाओं को झटका लगा : स्टिमक



भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण वैश्विक खेल कैलेंडर काफी प्रभावित हुआ है, इससे उनकी टीम की योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। स्टिमक के अनुसार इस सब के बाद भी यह राहत की बात है कि खिलाड़ी गंभीरता से अभ्यास में लगे हैं। स्टिमक ने कहा, ‘इस महामारी ने हमारी कई योजनाओं को झटका लगा है। हमें सत्र पूर्व अभ्यास शिविर के लिये अप्रैल और मई में तुर्की जाना था और हमें 10 मैत्री मैच खेलने थे लेकिन अब हम इस समय का इस्तेमाल खिलाड़ियों की खेल संबंधी जानकारी को बेहतर करने में कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि खिलाड़ी अपने व्यक्तिगत अभ्यास कार्यक्रम का पालन कर रहे हैं और टीम ग्रुप में रोज बातचीत कर रहे हैं।’कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में फुटबॉल खेलने के नियमों में भी कुछ बदलाव हो सकते हैं और स्टिमक को लगता है कि भारतीय फुटबॉल को घरेलू ढांचा सुधारने का यह अच्छा मौका मिल सकता है क्योंकि इससे विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भरता थोड़ी कम हो जायेगी।
Previous Post Next Post

.