प्रियंका चोपड़ा से मांगी फिरौती



न्यूयॉर्क स्थित ग्रबमैन शायर मीसेल्स एंड सेक्स फर्म से हैकर्स ने 756 जीबी का डाटा चोरी कर लिया है। रिविल मालवेयर के नाम से सेलेब्रिटीज से काफी बड़ी रकम फिरौती के रूप में मांगी गई है। जिन लोगों से फिरौती मांगी गई है। उसमें भारत की प्रियंका चोपड़ा, मारिया कैरी, जेसिका सिंपसन, नाओमी कैंपबेल सहित कई नामी-गिरामी हस्तियां शामिल है। रिविल मालवेयर के नाम से जो फिरौती मांगी गई है। उसमें पर्सनल डाटा को उजागर नहीं करने के रूप मे,यह फिरौती मांगी गई है।
Previous Post Next Post

.