बेहद खूबसूरत होने के बावजूद नहीं हो पा रही इन लड़कियों की शादी


ब्राजील में पर्वतों के बीच में बसा हुआ एक खूबसूरत छोटा सा गांव है एवं यहां रहने वाली खूबसूरत महिलाएं सच्चे प्यार के लिए तरस रही हैं।
बता दें कि ब्राजील के इस गांव का नाम कोरडेएरो है और यहां अविवाहित मर्दों को मिलना बहुत मुश्किल है। जिस वजह से इस गांव की लड़कियों की शादी की खोज अधूरी ही रह जाती है। मिली जानकारी के अनुसार इस गांव की लड़कियों का कहना है कि वह भी प्यार एवं शादी के सुनहरे सपने देखती हैं।
सच्चे प्यार और शादी के लिए यह लड़कियां अपने कस्बे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। दरअसल यह लड़कियां चाहती हैं कि शादी के बाद भी वह यही की निवासी बनी रहें। लड़कियों की इच्छा है कि विवाह के पश्चात वह लड़का उनके साथ उन्हीं के कस्बे में आकर रहे और उनके नियम कायदों को मानें।
इस गांव की महिलाएं अपने नियमों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहती, इसलिए इन लड़कियों की तमन्ना है कि मर्द उनके साथ आ कर रहें। आपको बता दें कि इस गांव की अधिकतर लड़कियों की उम्र 20 से 35 साल के बीच में है। इस गांव में रहने वाली एक महिला नेल्मा फर्नाडीज ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में अपना जीवन यापन करने वाली बहुत सी औरतें शादीशुदा ही है लेकिन उनके पति उनके साथ नहीं रहते। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में खेती-किसानी से लेकर हर एक काम की जिम्मेदारी महिलाएं ही उठाते हैं।
Previous Post Next Post

.