दोस्तों इस दुनियां में धन की चाह किसे नहीं होती हैं. ये पूरी दुनियां रात दिन इसी धन को पाने के लिए भागदौड़ करती रहती हैं. लेकिन कभी कभी बुरी किस्मत के चलते हमारे धन कमाने में बाधा उत्पन्न हो जाती हैं. ऐसे में यदि आप नहाते समय पानी में ये 7 चीजें मिला लेंगे तो आपकी किस्मत खुल जाएगी और आपको बहुत अधिक धन लाभ होगा.
नहाने के पानी में मिलाए ये 7 चीजें होगा धन लाभ
1. काला तिल: नहाने के पानी में काला तिल मिलाने से आपका भाग्य दस गुना बढ़ जाता हैं. इस उपाय से घर की दरिद्रता भी ख़त्म होती हैं. काले तिल वाले पानी से नहाने से आपको धनलाभ के अलावा स्वास्थ लाभ भी होता हैं.
2. इलाइची और केसर: नहाने के पानी में थोड़ी सी इलाइची और केसर मिला दे और फिर नहाए. ऐसा करने से उन लोगो को फायदा होता हैं जिनका बुरा समय चल रहा हैं और जिन्हें धन और स्वास्थ में हानि हो रही हैं. इस उपाय के प्रयोग से नकारात्मक उर्जा आप से कोसो दूर रहती हैं.
3. दूध: यदि आप चाहते हैं कि आपकी आयु लम्बी हो तो आज से ही नहाने के पानी में दूध मिलाना शुरू कर दे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से ना सिर्फ व्यक्ति को लम्बी आयु प्राप्त होती हैं बल्कि उसे शारीरिक बल भी प्राप्त होता हैं.
4. घी: पानी में घी मिलाकर नहाने के दो फायदे होते हैं. पहला इस से आपकी स्किन तरोताज़ा और हैल्दी रहती हैं. दूसरा फायदा यह होता हैं कि ऐसा करने से आपके आस पास नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती हैं. ऐसे में आपके पास लक्ष्मी के आने के चांस बढ़ जाते हैं.
5. नमक: ज्योतिष शास्त्र की माने तो नहाने के पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर स्नान करने से आपके रुके काम पुरे होते हैं. इस उपाय से रुका पैसा भी मिल जाता हैं और साथ ही प्रापर्टी से सम्बंधित मसले भी हल हो जाते हैं. नमक का पानी भुतिया शक्तियों को भी आप से दूर रखता हैं.
6. हल्दी: आप जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हो या बिजनेस के सिलसिले में कहीं बाहर जा रहे हो तो नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी मिला दे. ऐसा करने से आपका भाग्य प्रबल होगा और आपका सोचा कार्य अवश्य पूरा होगा.
7. सुगन्धित चीजें: ज्योतिष शास्त्र कहता हैं कि नहाते समय पानी में सुगन्धित चीज जैसे चन्दन मिला देने से घर का माहोल खुशहाल रहता हैं और साथ ही आपकी आर्थिक तंगी भी दूर होती हैं.