पीओके में मौसम का हाल देख चिढ़ा पाकिस्तान



पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर, मुजफ्फराबाद और गिलगिट-बाल्टिस्तान के मौसम का हाल बताने वाली भारतीय रिपोर्ट के बाद पाकिस्तान चिढ़ गया है। पाकिस्तान ने इसे कानूनी रूप से व्यर्थ कार्रवाई करार दिया और कहा कि इससे क्षेत्र की स्थिति नहीं बदली जा सकती। गौरतलब है कि दूरदर्शन तथा आकाशवाणी ने शुक्रवार से अपने प्राइम टाइम समाचार बुलेटिन में पीओके के इन क्षेत्रों के मौसम का हाल बताना शुरू कर दिया है। इससे तिलमिलाए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि भारत द्वारा पिछले साल जारी किए गए कथित 'राजनीतिक नक्शोंÓ की तरह ही उसका यह कदम भी कानूनन निरर्थक है।

देश में मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली संस्था भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जम्मू और कश्मीर के अपने मौसम संबंधी उप-मंडल का उल्लेख जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के रूप में करना शुरू कर दिया। आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर दो अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित हुआ है, उसके बाद से ही पीओके के तहत इन क्षेत्रों के लिए दैनिक बुलेटिन में उल्लेख करते रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि इन क्षेत्रों का उल्लेख विशिष्ट तौर पर जम्मू कश्मीर उप-मंडल के तहत हो रहा है।

पाक कब्जे वाले कश्मीर में स्थित इन शहरों का जिक्र अब उत्तर पश्चिम डिविजन के संपूर्ण पूर्वानुमान में हो रहा है। बता दें कि उत्तर पश्चिम डिविजन के तहत नौ उप-मंडल आते हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-चंडीगढ़-हरियाणा, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान शामिल हैं। भारत के इस कदम का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि हाल ही में इसने एक बार फिर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है।
Previous Post Next Post

.