बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। दिग्गज अभिनेता ने शनिवार को अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है। बिग बी हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। बॉलीवुड के शहंशाह ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से कभी जीवन से जुड़े वाकये तो कभी सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं। कभी अमिताभ अपने ट्वीट के जरिए लोगों का मनोरंजन भी करते हैं। अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट वायरल हो रहा है। लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन अपने 3533वें ट्वीट में जिम जाने की बात कर रहे हैं। हालांकि जिम के लिए वह घर से बाहर नहीं जा रहे हैं, बल्कि जिम उनके घर पर ही है। अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में लोगों से घर में रहने की अपील की है। 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने लिखा-'चले भैया जिम, बाद में मिलते हैं। जिम यही है घर के बाहर नहीं।'
फोटो में अमिताभ बच्चन ने मुंह पर मास्क बांधा हुआ है और सिर को कपड़े से ढका है। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'डॉन' के 42 साल पूरे होने पर भी खुशी जाहिर की थी। हाल में अमिताभ बच्चन ने कोरोना फाइटर्स के सम्मान में अपना ट्विटर अकाउंट का डीपी महाराष्ट्र पुलिस को समर्पित किया। बिग बी ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदल कर उसकी जगह मुंबई पुलिस का लोगो लगा लिया है। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के 'वर्कोहलिक मैन’ हैं। बिग बी को आखिरी बार 'बदला' में देखा गया था।
इस साल उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसमें रूमी जाफरी की फिल्म 'चेहरे', शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो', नागराज मंजुले की 'झुंड' और अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' शामिल हैं। 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को रिलीज होगी।