ग्रेटर नोएडा से बारात में आई फारच्यूनर का टायर हुआ ब्लास्ट, एक युवती की हो गई मौत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा से मंगलवार को साहा के मेरी लैड में आ रही बारात के काफिले में शामिल फारच्यूनर कार का रात दो बजे नारायणगढ़ माजरा के निकट टायर ब्लास्ट हो गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार चारों बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। 
ग्रेटर नोयडा से साहा के मैरी लैंड में मंगलवार रात बारात आई थी। बारात में फॉरच्यूनर में सवार होकर कपिल कासन (22), सुमित चेची (27), कशिश आहूजा (24) और रीना ठाकुर (27) भी आ रहे थे। साहा शाहाबाद रोड पर नारायणगढ़ माजरा के निकट फारच्यूनर का टायर फट गया। इससे कार कई पलटी खाकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार में सवार कपिल, सुमित, कशिश और रीना को स्थानीय लोगों की मदद से छावनी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया। यहां जांच और उपचार के दौरान गंभीर हालत को देखते हुए कपिल, सुमित, कशिश को चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि रीना ठाकुर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रेफर घायल तीनों को इलाज के लिए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Previous Post Next Post

.