देश में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि यह विशेष पर्व करुणा और सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाएगा। मोदी ने कहा ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। यह विशेष पर्व करुणा, भाईचारे और सौहार्द की भावना को आगे बढ़ाए। सभी स्वस्थ और समृद्ध हों।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ईद के अवसर पर देश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार सभी की जिंदगी में शांति और खुशियां लेकर आए। शाह ने ट्वीट किया ईद-उल-फितर के अवसर पर मेरी ओर से शुभकामनाएं। यह त्योहार सभी की जिंदगी में शांति और खुशी लेकर आए।