कुरेन को टेस्ट में वापसी की उम्मीदें



 इंग्लैंड के आलराउंडर टॉम कुरेन को अब भी टेस्ट मैचों में वापसी की उम्मीदें हैं। कुरेन ने हालांकि एक साल से भी ज्यादा समय से कोई मैच नहीं खेला है। इसके बाद भी यह बल्लेबाज टेस्ट मैचों से काफी उम्मीदें लगाये हुए है और वापसी करने के लिये तैयारी कर रहा हैं।

कुरेन ने कहा, ‘‘अब भी मेरे अंदर निश्चित रूप से टेस्ट मैचों को लेकर काफी उम्मीदें हैं। ’’ साथ ही कहा, ‘‘यह काफी कठिन है क्योंकि मैं पिछले कुछ वर्षों से सीमित ओवरों में ही ज्यादा क्रिकेट खेल रहा हूं। इसलिए टेस्ट चैम्पियनशिप क्रिकेट खेले बिना वापसी कठिन मुश्किल है।’’ टॉम ने इंग्लैंड की ओर से दो टेस्ट खेले हैं। उन्होंने ये टेस्ट आस्ट्रेलिया में 2017-18 एशेज श्रृंखला के दौरान खेले थे। उन्हें उम्मीद है कि वह अपने भाई सैम के साथ पांच दिवसीय क्रिकेट में खेलते नजर आयेंगे।
Previous Post Next Post

.