बॉलीवुड में ऐसे कई चेहरे हैं जो आए भी और चले भी गए होंगे जिनके हाथ कामयाबी नहीं लगी और कुछ तो ऐसे है की वो खूब नाम और पैसो दोनों कमा चुके हैं। लेकिन ये बात भी सच है की हर व्यक्ति शुरू से ही कामयाब नहीं होता है बल्कि कामयाब होने के लिए उसे कई पापड़ बेलने पड़ते हैं तभी जाकर कामयाबी हासिल होती है। वहीं ये भी बता दें की हर व्यक्ति कामयाब होने से पहले कुछ न कुछ जरूर कर रहा होता है।
वहीं अगर बात करें बॉलीवुड की तो जो लोग ये सोचते हैं की यहां स्टार के बच्चों को तो आसानी से रोल मिल जाते हैं तो वो गलत है क्योंकि इसके लिए काबिलियत होना बेहद जरूरी है। और बताते चलें की आपको इस इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार देखने को मिल जाएंगे जिन्होने अपना सफ़र फर्श से लेकर अर्श तक तय किया है और तब जाकर उनको ये कामयाबी मिली है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
रजनीकांत
सबसे पहले बताने जा रहे हैं रजनीकांत के बारे में जो की इंडस्ट्री के सुपरस्टार बनने से पहले एक बस कंडक्टर की नौकरी किया करते थे। जी हां ये सुनकर आपको हैरानी जरूर हो रही होगी लेकिन ये सच है और उनकी इसी नौकरी यानि की बस में उनके टिकट काटने की स्टाइल से एक डायरेक्टर उनसे प्रभावित हो गया और उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिया।
किंग खान
शाहरूख खान के बारे में भला कौन नहीं जानता। इनको किंग खान के बारे में कौन नहीं जनता लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि शाहरूख मशहूर एक्टर होने से पहले बतौर कॉन्सर्ट अटेंडर काम किया करते थे। जी हां और इसी दौरान पंकज उधास के एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए शाहरुख़ को 50 रुपये फीस भी दिया गया था।
जॉनी लीवर
जी हां ये इंडस्ट्री के जाने माने कॉमेडियन में से एक रह चुके हैं इन्होने अपनी कॉमेडी से सबको गुदगुदाया है और देखते ही देखते ये मशहूर हो गए लेकिन आपको बता दें की मशहूर होने से पहले ये मुंबई की सड़कों पर पेन बेचा करते थे 1981 की फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ से डेब्यू करने के बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सोनम कपूर
जी हां सोनम कपूर भी इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी कुछ की हैं भले ही आज लोग सोनम कपूर को फैशन क्वीन के नाम से जानते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सोनम अपनी पढ़ाई के सिलसिले में सिंगापुर थीं तब उन्हें पॉकेट मनी बहुत कम मिलती थी और कम पैसे होने के कारण वो वहां के रेस्टोरेंट में वेटर का काम करती थीं।
सोनाक्षी सिंहा
इनको आज लोग दबंग गर्ल के नाम से जानते हैं लेकिन आपको ये बात शायद पता नहीं होगा की सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में आने से पहले कॉस्टयूम डिज़ाइनर थीं। जिस दौरान उन्होने साल 2005 में आई फिल्म ‘मेरा दिल लेके देखो’ के कॉस्टयूम सोनाक्षी ने ही डिजाईन किये थें।
परिणीति चोपड़ा
इस लिस्ट में इनका नाम भी आता है इन्होने यशराज फिल्म में ही मार्केटिंग इंटर्नशिप का काम किया था जहां उनके फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में परिणीति के काम को काफी सराहा गया था। जिसके बाद उनको फिल्मों में ब्रेक मिल गया।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह जो की आज बॉलीवुड के जाने माने अभिनेताओं में से एक है इन्होने सबसे पहले एक एड एजेंसी में काम किया था। बताते चलें की ये एड एजेंसी मुंबई में थी, जिसमें वह कॉपीराइटर की पोस्ट पर थे। जहां उनके काम को काफी सराहा गया और उन्हें एक्टिंग के क्षेत्र में आने के लिए उनके डायरेक्टर दोस्त मनीष शर्मा ने कहा।