कैबिनेट सचिव राजीवा गौबा ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों से बात कर कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी और उसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिवों ने अपने राज्यों की स्थिति के बारे में जानकारी दी और यह भी कहा कि इस महामारी से सुरक्षा के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी सुरक्षात्मक तरीके से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
गौबा ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिवों से कहा कि डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की आवाजाही में कोई रूकावट नहीं आनी चाहिए और उनकी सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जाने चाहिए।
कैबिन सचिव ने यह भी उल्लेख किया कि 3.5 लाख प्रवासी श्रमिकों को ले जाने वाली रेलवे द्वारा 350 से अधिक 'श्रमिक विशेष ट्रेनें' चलाई गई हैं। उन्होंने वंदे भारत मिशन का जिक्र कर राज्यों से सहयोग मांगा। साथ ही उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आग्रह किया श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में रेलवे विभाग की मदद करें ।