करीना कपूर ने ससुर पटौदी के साथ शेयर की चाचा ऋषि कपूर की फोटो, लिखा-टू टाइगर्स


अभिनेत्री करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देश के दो महान दिवंगत हस्तियों की तस्वीर शेयर की है। एक का नाता क्रिकेट की दुनिया से रहा तो दूसरे का फिल्मी दुनिया से गहरा रिश्ता रहा। ये तस्वीर है भारत के महान क्रिकेटर और सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खां पटौदी और रोमांटिक फिल्मों के बादशाह रहे अभिनेता एवं करीना कपूर के चाचा ऋषि कपूर की। ऋषि और पटौदी की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर काफी पुरानी है। करीना ने इंस्टाग्राम पर ससुर मंसूर अली खान पटौदी और चाचा ऋषि कपूर की तस्वीर साझा कर लिखा-'टू टाइगर्स!'

दोनों ने अपने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। आज दोनों दिग्गज हमारे बीच मौजूद नहीं हैं। ये तस्वीर क्रिकेट ग्राउंड की है, जहां ऋषि और पटौदी बातें करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को सुबह 8 बजकर, 45 मिनट पर मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 साल के थे और लगभग दो साल से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। ऋषि कपूर के निधन ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। पूरी फिल्म इंडस्ट्री अब तक इस सदमे में है 
Previous Post Next Post

.