अभिनेत्री जोया मोरानी ने किया प्लाज्मा थेरेपी के लिए रक्तदान



निर्माता करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी कोरोना से लड़ाई में मदद के लिए सामने आई है। जोया ने प्लाज्मा थेरेपी के लिए मुंबई के नायर अस्पताल में रक्तदान किया है। अस्पताल ने उन्हें एक प्रमाणपत्र और 500 रुपये भी दिए। इसकी जानकारी जोया ने सोशल मीडिया पर दी है। जोया मोरानी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा-'नायर अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी के लिए आज मैंने रक्त दान किया। यह काफी शानदार था।

वहां जो टीम थी, वह बेहद सहायक और केयर करने वाली थी। इसके साथ ही वहां इमर्जेंसी के लिए एक जनरल फिजिशन भी मौजूद थे। वहां पर मौजूद ज्यादातर इक्युपमेंट्स एकदम नए थे। कोरोना को मात दे चुके सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वो भी मदद के लिए आगे आएं। इससे दूसरे पीड़ित मरीजों की मदद हो जाएगी। डॉ. जयंती शास्त्री और डॉ. रमेश वागमारे का शुक्रिया। इन दोनों ने मेरा बहुत ख्याल रखा। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह कदम लोगों को मदद पहुंचा सकेगा।'

जोया मोरानी पिछले महीने कोरोना वायरस से जंग जीती थी। अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। कोरोना वायरस से उबरने वाली जोया ने सोशल मीडिया पर अपने रक्तदान के बारे में जानकारी दी थी। जोया के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके पिता और मशहूर निर्माता करीम मोरानी भी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। हालांकि सभी अब ठीक हैं।
Previous Post Next Post

.