सात पीएसी जवानों समेत मेरठ में दस नए कोरोना केस



मेरठ जिले में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है। मंगलवार की रात को आई जांच रिपोर्ट में मेरठ में सात पीएसी जवानों समेत दस नए कोरोना केस आने से हड़कंप मच गया है। अब जिले में कोरोना के कुल केस का आंकड़ा 386 हो गया है।

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को आई जांच रिपोर्ट में 225 सैंपल की जांच की गई थी। इनमें से दस नए कोरोना पाॅजिटिव केस मिले। इनमें से सात जवान पीएसी के शामिल है। इससे पहले भी छठी बटालियन पीएसी के जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसी के साथ थापर नगर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति और ब्रह्मपुरी निवासी 33 वर्षीय महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 386 हो गया है। इनमें से 23 की अब तक मौत हो चुकी है। 254 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में अब कोरोना के 109 एक्टिव केस हैं।
Previous Post Next Post

.