फनी जोक्स : पति ने जब बताई सपने में सुंदर लड़की आने की बात तो पत्नी बोली..


आज के सोशल मीडिया के ज़माने में जोक्स कुछ ज्यादा ही चलते हैं. फेसबुक, व्हाट्सऐप पर हमे आए दिन ये जोक्स आते रहते हैं. इन जोक्स की सबसे ख़ास बात ये हैं कि इन पढ़ने या भेजने के कोई भी पैसे नहीं लगते हैं और उल्टा ये आपका फुल एंटरटेनमेंट करते हैं वो अलग. मतलब बोले तो ये फ्री का अच्छा टाइम पास होता हैं. जोक्स में इतनी अधिक पॉवर होती हैं कि ये किसी भी इंसान को पल भर में हंसा हंसा के लोटपोट करने की ताकत रखते हैं. ये जोक्स उस टाइम और भी काम आते हैं जब आपका मन उदास हो. ये किसी भी उदास व्यक्ति को खुश करने के लिए भी उपयुक्त होते हैं.
आज की टेंशन और दुःख वाली जिंदगी में हर कोई डिप्रेशन का शिकार रहता हैं. ऐसे में आप इन जोक्स का सहारा लेकर अपना मूड फ्रेश कर सकते हैं. डिप्रेशन का असर आपकी पढाई और काम पर भी पड़ता हैं. ऐसे में इससे छुटकारा पाना और भी जरूरी हो जाता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ ख़ास और फनी जोक्स लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं रख पाओगे. तो चलिए बिना किसी देरी के इन फनी और मजेदार जोक्स को पड़ लेते हैं.
संता ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया,संता – मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है
इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है,बंता (एयरटेल से) – अच्छा आपका प्लान क्या है ?
संता – अभी तो मार्किट आया हुआ हूँ ,शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये
संता अपनी भाभी को बुरी तरह पीट रहा था ,,
चिल्लाने की आवाज़ सुनकर लोग वहां जमा हो गए और संता से पूछने लगे –अपनी भाभी को क्यूँ मार रहे हो ??
संता – ये छुप छुप कर मेरे सारे दोस्तों से बात करती रहती है , लोग – तुम्हें कैसे पता चला ,
संता – साला , मेरा कोई भी दोस्त जब फोन पे बात कर रहा होता है ,
और मैं पूछता हूँ किससे बात कर रहा है तो सब बोलते हैं – “तेरी भाभी से”………
प्रेमी -प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया |
प्रेमिका- परन्तु प्रिय , में एक बात मैं पहले साफ कर दूं -मुझे खाना पकाना नहीं आता |
प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय , मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं , मैं कवि हूं , मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं |
संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था, बंता ने पूछा – क्या हो गया?
संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है,कहीं पेट में ना चली जाए.!!!
Previous Post Next Post

.