चोर जब भी किसी के घर में घुसता है तो सब कुछ साफ़ करने के इरादे से ही जाता है और कई लोगो के तो जिन्दगी भर की कमी ही उड़ाकर के ले जाता है जो हर किसी के लिए बड़ा ही तकलीफदेह होता है. मगर आज हम आपको चोरो की ही एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके बाद आप भी कहेंगे कि चोर तक फौजी का सम्मान करते है. सुनकर के आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है.
ये पूरा मामला केरल राज्य के तिरुवनकुलम का है जहाँ पर एक चोर था जिसका काम घरो में चोरियां करने का ही था और इसी सिलसिले में वो एक और बंद घर में घुसा जहाँ अंदर काफी कीमती और काम का सामान पड़ा हुआ था. इतना सामान कि जिससे कुछ भी किया जा सके मगर जब चोर ने दीवार पर देखा तो वहाँ पर एक फौजी अफसर की वर्दी टंगी हुई थी.
ऐसा देखते ही उसने मन से वहाँ से चोरी करने का विचार ही छोड़ दिया और उसके दिलो दिमाग में देशभक्ति छा गयी. अब चोर ने एक दीवार पर माफीनामा लिखा जिसमे उसकी पंक्तियाँ थी ‘सच में मुझे ये बिल्कुल भी मालूम नही था कि जिस घर में मैं चोरी करने जा रहा हूँ वो एक सेना के अधिकारी का घर है. अगर मुझे ये बात मालूम होती तो मैं कभी भी यहाँ पर चोरी करने के लिए नही आता.
कुछ इस तरह से इस देश के चोरो में भी देशभक्ति की भावना है जो कही न कही दिलो तक को छू जाती है और ये अपने आप में गर्व की बात है कि चाहे छोटे मोटे अपराधी ही क्यों न हो? जब देश की बात आती है तो सब एक सिरे से एक पंक्ति में खड़े हो जाते है और देश की बात करते है.