फौजी अफसर के घर में चोरी करने गया चोर, अन्दर गया पर इस वजह से एक चीज तक नही उठायी

चोर जब भी किसी के घर में घुसता है तो सब कुछ साफ़ करने के इरादे से ही जाता है और कई लोगो के तो जिन्दगी भर की कमी ही उड़ाकर के ले जाता है जो हर किसी के लिए बड़ा ही तकलीफदेह होता है. मगर आज हम आपको चोरो की ही एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिसके बाद आप भी कहेंगे कि चोर तक फौजी का सम्मान करते है. सुनकर के आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन ये बात पूरी तरह से सच है.


Third party image reference
ये पूरा मामला केरल राज्य के तिरुवनकुलम का है जहाँ पर एक चोर था जिसका काम घरो में चोरियां करने का ही था और इसी सिलसिले में वो एक और बंद घर में घुसा जहाँ अंदर काफी कीमती और काम का सामान पड़ा हुआ था. इतना सामान कि जिससे कुछ भी किया जा सके मगर जब चोर ने दीवार पर देखा तो वहाँ पर एक फौजी अफसर की वर्दी टंगी हुई थी.


Third party image reference
ऐसा देखते ही उसने मन से वहाँ से चोरी करने का विचार ही छोड़ दिया और उसके दिलो दिमाग में देशभक्ति छा गयी. अब चोर ने एक दीवार पर माफीनामा लिखा जिसमे उसकी पंक्तियाँ थी ‘सच में मुझे ये बिल्कुल भी मालूम नही था कि जिस घर में मैं चोरी करने जा रहा हूँ वो एक सेना के अधिकारी का घर है. अगर मुझे ये बात मालूम होती तो मैं कभी भी यहाँ पर चोरी करने के लिए नही आता.


Third party image reference
कुछ इस तरह से इस देश के चोरो में भी देशभक्ति की भावना है जो कही न कही दिलो तक को छू जाती है और ये अपने आप में गर्व की बात है कि चाहे छोटे मोटे अपराधी ही क्यों न हो? जब देश की बात आती है तो सब एक सिरे से एक पंक्ति में खड़े हो जाते है और देश की बात करते है.
Previous Post Next Post

.