ऐक्टर रणवीर सिंह ने अपनी पत्नि दीपिका पादूकोण से शादी से पहले किया वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। हाल में रणवीर ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 'मैं दीपिका और उनके परिवार के लोगों को इंप्रेस करने के लिए डींगे मारा करता था कि मैं बहुत अच्छा बटर चिकन बनाता हूं। मैं ये भी कहता था कि जब मैं यूएस में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था तो पूरे शहर में सबसे अच्छा बटर चिकन बनाता था और भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोग भी मेरे दरवाजे पर चिकन खाने के लिए खड़े रहते थे।'
हालांकि रणवीर ने दीपिका और उनके परिवार को अपने हाथ का बटर चिकन खिलाने का वायदे को लेकर कहा कि 'मैंने चिकन तो खिलाया लेकिन इसमें चीटिंग की थी। मैंने उसे रेडीमेड मिक्स डालकर तैयार किया था। मैंने सोचा कि अगर आप रेडीमेड का पैकेट यूज भी करते हैं तो कोई ध्यान नहीं देता, फिर मेरे पास और कोई रास्ता ही नहीं था क्योंकि मुझे तो केवल अंडा बनाना आता है।' उन्होंने आगे कहा कि 'दीपिका को कुकिंग का शौक है और वह इस काम में मुझसे काफी बेहतर हैं। इसलिए मैं उनके साथ किचन में मदद करता हूं। लॉकडाउन पीरियड में जब भी वह मेरे लिए थाई फूड बनाती हैं तो मैं उनकी किचन में हेल्प करता हूं।'