चीन ने बनाई एंटी कोरोना वायरस कार


कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। इस वजह से विश्वभर की सरकारों ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं। ट्रैफिक और गाडिय़ों पर भी रोक लगाई गई है। इस बीच, इन संकटों को ध्यान में रखते हुए कुछ चीनी ऑटो कंपनियों ने नई सुविधाओं से लैस कार बनाने पर काम शुरू कर दिया है। इन कंपनियों का दावा है कि इन कारों के फीचर्स बैक्टीरिया और वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने में मदद करेंगे। चीनी कंपनियों का दावा है कि इन कारों में बैठने पर कोरोना वायरस से भी बचाव किया जा सकता है। चीनी ऑटो कंपनी गीली का दावा है कि उनकी एसयूवी में एक ऐसा एयर फिल्ट्रेशन सिस्टम है, जो कार में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकता है। कंपनी का कहना है कि नए कोरोना वायरस की वजह से इसे रेकॉर्ड समय में बनाया गया है। इसे इंटेलिजेंट एयर प्योरिफिकेशन सिस्टम नाम दिया गया है।


95 प्रतिशत तक संक्रमण रोकेगा
गिली ने कहा कि यह एसयूवी 0.3 माइक्रोमीटर के आकार वाले पार्टिकल को 95 प्रतिशत तक रोकने में सक्षम है। बता दें कि कोरोना वायरस 0.06 से 0.14 माइक्रोमीटर के होते है। चीनी कंपनी गीली ने हेल्दी कार प्रोजेक्ट नाम से 5.2 करोड़ डॉलर की लागत से यह पहल शुरू की है। चीन में कार बनाने वाली कई अन्य कंपनियों ने भी इस तरह की डिजाइन वाली कारें बनाना शुरू कर दी हैं।


कार के लिए बंपर डिमांड
इस बीच गिली ने दावा किया है कि उसकी कार के लिए बंपर डिमांड आ रही है। कार के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही इसके लिए 30 हजार ऑर्डर आ गए। इस बीच कई विशेषज्ञों का कहना है कि कार कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए कोरोना का फायदा उठाना चाहती हैं। इससे वे कंज्यूमर से ज्यादा पैसा ले सकेंगी।

Previous Post Next Post

.