इस राशि के लोग होते हैं शेर की तरह बहादुर, डर नाम का शब्द इनकी डिशनरी में नहीं होता हैं

दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के लोगो में एक विशेष खासियत होती हैं. किसी का दिमाग तेज़ चलता हैं, कोई अच्छा प्रेमी होता हैं, किसी का भाग्य हमेशा चमकता रहता हैं तो कोई बहुत ज्यादा बहादुर होता हैं. आपके अन्दर की ये खूबियाँ इस बात पर निर्भर करती हैं कि जन्म के समय आपकी राशि के गृह नक्षत्रों की स्थिति क्या थी. इन ग्रह नक्षत्रों और आपकी राशि का सीधा कनेक्शन होता हैं. ये सभी मिलकर तय करते हैं कि आने वाले समय में आपका स्वाभाव कैसा होगा. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी राशियाँ बताएंगे जिनके जातक बहादुरी के मामले में शेर की तरह निडर होते हैं. ये लोग डर क्या होता हैं नहीं जानते हैं. इन्हें बस हर मुसीबत में दृढ़ता से उसका सामना करना आता हैं. मुसीबत आने पर ये लोग गीदड़ की तरह घबरा के भागते नहीं हैं बल्कि सेर की तरह आगे आकर डट के उसका सामना करते हैं. तो चलिए जाने वे कौन कौन सी राशियां हैं जो हैं बेहद बहादुर…

बहादुरी के मामले में इस राशि के लोगो का कोई तोड़ नहीं

1. वृषभ राशि

इस राशि के लोग डर नाम की चीज से कोसो दूर रहते हैं. जब कोई मुसीबत इनके सामने आती हैं तो ये उससे एक परसेंट भी नहीं डरते हैं. बल्कि ये उस मुसीबत का सामना करने के लिए एक पैर पर खड़े रहते हैं. इस राशि के लोग कभी खुद पर कोई आंच नहीं आने देते हैं और अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा के लिए किसी से भी भीड़ जाते हैं. इस राशि के लोग एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने की क्षमता रखते हैं.

2. सिंह राशि

इस राशि के लोग अपनी लाइफ राजाओं की भाति जीते हैं. ये कभी भी खुद को दुसरो से कम नहीं समझते हैं. जब समय आता हैं तो ये अपनी काबिलियत बड़ी बहादुरी से लोगो को दिखाते हैं. इस राशि के लोग अपने दुश्मनों को बड़ा अच्छा सबक सिखाने में सक्षम होते हैं. यही वजह हैं कि कई लोग इन राशि वालो से पंगा लेने से बचते हैं. इस राशि के लोग दुसरो को दबा कर रखते हैं. हालाँकि ये ऐसा जान बूझकर नहीं करते हैं बल्कि इनका नेचर ही डोमीनेटिंग होता हैं.

3. मेष राशि

इस राशि के लोग अपनी वीरता तो एन्जॉय करना पसंद करते हैं. ये हमेशा इसी फिराक में रहते हैं कि कब कोई ऐसा मौक़ा आए जिसके चलते ये अपनी बहादुरी का प्रदर्शन कर सके. इस राशि के लोग एक अच्छे सैनिक भी बनते हैं. इनकी ख़ास बात ये होती हैं कि बहादुरी के साथ साथ इनका दिमाग भी बड़ा तेज़ होता हैं. इस तरह ये दुश्मनों के लिए बड़े खतरनाक साबित हो सकते हैं.

4.धनु राशि

इस राशि के लोग कुछ ज्यादा ही जोशीले और गुस्सेल होते हैं. यही कारण हैं कि ये थोड़ी सी मुसीबत आने पर भी ये आक्रामक हो जाते हैं. ये लोग बहादुर तो जरूर होते हैं लेकिन कई बार बिना कुछ सोचे समझे जल्दबाजी में बहादुरी दिखाने के चक्कर में मुंह की भी खाते हैं. ये दिमाग से कम और अपनी ताकत से ज्यादा काम लेने के आदि होते हैं.
Previous Post Next Post

.