आजतक तो आपने बॉलीवुड के सितारे या फिर बॉलीवुड स्टार किड्स के फैशन और स्टाइल के बारे में सुना होगा लेकिन अब कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो बॉलीवुड से जुड़े तो नहीं है लेकिन बॉलीवुड का भविष्य जरूर कह सकते हैं। इतना ही नहीं ये बात तो आप सभी जानते ही हैं कि स्टार बनने के लिए भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और उसके लिए अपनी प्रेजेंस दुनिया को दिखानी पड़ती है इसीलिए ये स्टार किड्स इस ग्लैमर की दुनिया से ज्यादा जुड़े दिखते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल बता दें की पूर्व इंडियन क्रिकेटर और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं नहीं। आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटी की तरह क्रिकेट जगत की हस्तियां भी कुछ कम नहीं है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के बारे में जो कि इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती है। बता दें की वो बॉलीवुड में एंट्री नहीं कर रही बल्कि उनकी स्टाइलिश फोटोज़ ही उन्हें पॉपुलर बना रही है।
वैसे जानकारी के लिए बता दें की स्टाइलिश किड्स की रेस में सारा, जाहन्वी कपूर, अनन्या पांडे के अलावा सारा भी किसी से कम नहीं है जी हां 20 साल की सारा ने अपने पॉपुलैरिटी से सबको पिछे छोड़ दिया है। जानकारी के लिए ये भी बता दें की सोशल मीडिया पर वो कुछ दिनों से बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहने लगी है जिसकी वजह से उनको एक अलग ही पहचान मिली है।
बताते चलें की सारा जो बहुत ही ज्यादा ऑफशोल्डर टॉप या ड्रेस में नजर आती हैं और इसमें वो बेहद ही ज्यादा खुबसूरत और क्युट नजर आती है। वैसे 20 साल की उम्र में इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी पाना कम बात नहीं है इनकी खुबसूरती के कारण लोग इनको काफी पसंद करने लगे हैं। वेसे आपको बता दें की सारा ने मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शुरुआती पढ़ाई की और उसके बाद लंदन चली गईं आगे की पढ़ाई के लिए। सारा की तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें ऑफशोल्डर टॉप और ड्रेस बहुत पसंद हैं।
इसके अलावा सारा वेस्टर्न ड्रेस में तो सुंदर लगती ही हैं, लेकिन इंडियन कपड़े भी उन पर काफी जंचते हैं। सारा तेंदुलकर अपने नेचुरल लुक और फैशनेबल स्टाइल को लेकर इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। सारा दिखने में बेहद चार्मिंग और स्वीट लगती हैं, जो अक्सर सिंपल लेकिन फैशनेबल ऑउटफिट में ही नजर आती हैं। एक बार उनके खिलाफ एक अफवाह फैली थी कि वह शाहिद कपूर के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं, जिसके बारे में उनके पिता ने एक ट्विटर के द्वारा खारिज कर दिया था कि- “मेरी बेटी सारा अपने अकादमिक गतिविधियों में ध्यान दे रही है। उसके फिल्मों में शामिल होने की सारी बातें बेबुनियाद हैं।