आपको बता देंगे कि आजकल आपराधिक मामला बहुत ज्यादा बढ़ गया है लोग अपने शौक पूरा करने के लिए कुछ भी काम करते हैं आज हम आपको ऐसे ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं दोस्तों आपको बता दें कि हरियाणा रेवाड़ी गांव का मामला सामने आया है. एक महिला गिरफ्तार हुई हैl जो सिर्फ शौक-शौक के लिए लोगों का पर्स मारती थी. ताकि वो अपने पति के बड़े-बड़े शौक पूरा कर सके. आपको ये पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा होगाl लेकिन पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है. साथ ही उससे भी बड़ी बात ये है की महिला का पति खुद उससे चोरी करने के लिए प्रोत्साहित करता थाl
बात 11 नवंबर की है. जब दिनचर्या के मुताबिक ये शातिर महिला ऑटो में चढ़ी. ऑटो तक छोड़ने के लिए उसका पति ही बाइक से आया था. ऑटो में चढ़ने के बाद ही महिला ने साथ में बैठी हुई एक महिला का पर्स गायब कर दिया. फिर पर्स चुराने के बाद महिला चुप-चाप ऑटो से उतर कर निकल गई. जब चोरी की जानकारी पीड़ित महिला को हुई तो वो शोर करने लगी मौके पर फिर पुलिस पहुंचीl
पुलिस ने सारा मामला पूछा. फिर जहां वो महिला बैठी थी और जहां उसने शोर मचाया उसके बीच के तमाम सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने खंगालने शुरू कर दिए. फुटेज में पुलिस को एक संदिग्ध महिला दिखी, जो बाइक से उतर कर ऑटो में बैठी थीl सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला को पड़कने के लिए पुलिस ने अपनी टीम को काम पर लगा दिया. शाम होते-होते महिला अपनी बच्ची के साथ बाज़ार में घूमती हुई दिखीl आपको बता दें कि आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है जिसे लोग काफी परेशान हैl
पुलिस ने जब महिला को पकड़ा और पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. उसने ऑटो में चोरी की बात कबूल ली. फिर उसने ही बताया कि पति की कमाई इतनी नहीं है जिससे वो अपने शौक को पूरा कर सके, और तो और चोरी करने के लिए उसका पति उसका साथ देता थाl पुलिस के मुताबिक महिला की तरफ से जुर्म कबूलने के बाद अब उसके पति की तलाश हो रही है. पति की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंच पाएगी कि अभी तक इन दोनों ने मिलकर कितनी चोरी को अंजाम दिया हैl