शादीशुदा होने के बाद भी टीवी जगत की इन अभिनेत्रियों को लोग समझते हैं कुंवारी.

बॉलीवुड हो या फिर टेलीवज जगत यहां की अभिनेत्रियां बेहद ही ज्यादा खुबसूरत व फिट होती हैं ऐसा इसलिए है क्योंकि इस इंडस्ट्री में खुबसूरती के साथ साथ फिट दिखना भी उतना ही जरूरी है। जी हां तभी तो आप इन अभिनेत्रियों के उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा पाते हैं। वहीं आपको बताते चलें की आज हम आपको टेलीविजन जगत की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ में शादीशुदा हैं लेकिन आज भी लोग उन्हें कुंवारा ही समझते हैं। जी हां आज हम आपको उन अभिनेत्रियों व उनके पति से मिलाने जा रहे हैं जिन्हें अभी तक आप कुंवारी ही समझते थें। आइए जान लेते हैं कौन से है टेलीविजन की उन अभिनेत्रियों को

आमना शरीफ

सबसे पहले बता दें की आपको टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ के बारे में जो की काफी लॉन्ग टाइम के बाद अपने बॉयफ्रेंड अमित कपूर से शादी की है। बताते चलेे की लगभग एक साल तक डेटिंग के बाद आमना शरीफ ने 27 दिसंबर 2013 को अपने प्रेमी, फिल्म वितरक-निर्माता-निर्माता अमित कपूर से शादी की।

शोनाली नागरानी

इन्हे तो आप सभी जानते ही होंगे जी हां सोनाली नागरानी को आपने बिग बॉस 5 और खतरों के खिलाड़ी शो में देखा होगा वैसे इन्हे देखकर लगता नहीं है की ये शादी शुदा है लेकिन बता दें की इन्होने शीराज़ भट्टाचार्य से शादी की है। शोनाली नागरानी ने मिस फेमिना इंटरनेशनल खिताब भी जीता हुआ है।

सौम्य सेठ

अब बात करते हैं सौम्या सेठ की जो की टेलीविजन जगत में काफी मशहूर हैं इनकी अदाकारी के लेाग दिवाने हैं। पर हैरानी की बात तो ये है की आज भी लोग इन्हें कुंवारी ही समझते हैं लेकिन इन्होने अरुण कपूर से शादी कर ली है। उन्होंने इसी साल 15 जनवरी को अरुण से शादी की। सौम्या सेठ ने स्टार प्लस के शो ‘नव्या’ से एक्टिंग की उंचाईयों को छुआ। अपने रोल के चलते सौम्या की अच्छी फैन फॉलोविंग भी है।

सनाया ईरानी

सनाया को तो आप सभी जानते ही होंगे ये एक चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। सनाया ने अपनी पहली मुख्य भूमिका स्टार वन के धारावाहिक मिले जब हम तुम में निभाई। सनाया स्टार प्लस के धारावाहिक इस प्यार को क्या नाम दूं? में खुशी कुमारी गुप्ता की भूमिका से घर-घर में पहचानी जाने लगी। सनाया ईरानी ने अपने को स्टार मोहित सहगल के साथ 2016 में शादी की थी।

संजीदा शेख

संजीदा शेख भी टीवी जगत की एक जानी मानी अभिनेत्री है बताते चलें की संजीदा शेख के पति का नाम आमिर अली है। इतना ही नहीं संजीदा शेख को आपने ‘क्‍या होगा निंमो का’, ‘कयामत’ और ‘ईश्‍क का रंग सफेद’ जैसे सीरियल्‍स में देखा होगा। फैंस टीवी पर निभाए गए संजीदा के किरदारों के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के चर्चा करते भी नहीं थकते।

सरगुन मेहता

सरगुन मेहता जानी मानी अभिनेत्री, मॉडल, और टेलीविज़न मेजबान हैं। इन्होने अपने कोलेज के दौरान थिएटर में अभिनय करना शुरू किया था और 2007 में “जी टीवी” के शो “12/24 करोल बाग़” से अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की। सरगुन मेहता ने टेलीविजन अभिनेता रवि दुबे से शादी की है लेकिन लोग उन्हें अभी भी कुंवारी समझते हैं।
Previous Post Next Post

.