ज्योतिष शास्त्र की ख़ास बात यह हैं कि इसके जरिए आप किसी भी व्यक्ति का स्वभाव जान सकते हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि हर राशि की डोर उनसे जुड़े गृह नक्षत्रो के हाथ में होती हैं. ये गृह नक्षत्र व्यक्ति के स्वभाव को भी कंट्रोल करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी राशियाँ के बारे में बताएंगे जो एक नंबर के चिपकू किस्म के होते हैं. ये लोग एक बार किसी के पीछे हाथ धो के पढ़ जाते हैं तो इनसे पीछा छुड़ाना बहुत मुश्किल होता हैं.
इन राशि के जातकों से दोस्ती, दुश्मनी और प्यार बड़ा सोच समझ के करना चाहिए. क्योंकि ये लोग इन तीनो चीजों को लेकर काफी सीरियस होते हैं और इसी के चलते सामने वाले व्यक्ति का पीछा नहीं छोड़ते हैं.
इस राशि के लोग होते हैं एक नंबर के चिपकू
मिथुन राशि:
इस राशि के लोग अपनी दोस्ती को बड़ा सीरियसली लेते हैं. लेकिन कई बार ये लोग दोस्त की पर्सनल लाइफ में कुछ ज्यादा ही घुस जाते हैं. आप क्या कर रहे हो, कहाँ जा रहे हो, किस से बात करते हो, किस से नफरत करते हो, क्या खरीदते हो, क्या खाते हो, इन्हें इन सब की जानकारी होती हैं. ये अपने दोस्त से गोंद की तरह चिपके रहते हैं. इनकी ये आदत किसी को अच्छी लगती हैं तो कोई इससे परेशान हो जाता हैं. ये अलग अलग लोगो की सोच पर निर्भर करता हैं.
धनु राशि:
इस राशि के लोग हर किसी के साथ मेलजोल बढ़ाना पसंद करते हैं. इन्हें मोहल्ले, कॉलेज या ऑफिस में सबकी की खबर होती हैं. ये लोग इधर की बात उधर करना और दुसरो की बुराई करना भी पसंद करते हैं. बस यही कारण हैं कि ये लोग सभी लोगो से चिपक कर रहते हैं ताकि उनकी जिन्दगी के राज जानकार दूसरों को बता सके.
सिंह राशि:
इस राशि के लोगो से दुश्मनी मोल लेना बहुत खतरनाक हो सकता हैं. ये लोग एक बार जिसे अपना दुश्मन मान लेते हैं फिर उसकी लाइफ को खराब करने के लिए दिन रात कोशिश करते रहते हैं. ये अपने दुश्मन को कभी माफ़ नहीं करते हैं और काफी लम्बे समय तक उन पर नज़र रख अपनी प्लानिंग करते रहते हैं.
कुंभ राशि:
इस राशि के लोग अपने फायदे के लिए लोगो से चिपक कर रहना पसंद करते हैं. इनकी सोच होती हैं कि जितने लोगो को मस्का लगा के रखेंगे उतना ही लाइफ में कई काम आसान हो जाएंगे. इनका लोगो से चिपके रहने के पीछे एक ही मकसद होता हैं कि किसी भी तरह अपना फायदा करवाना.