भारतीय कप्तान विराट कोहली आज जिस मुकाम पर हैं,उस हर कोई बखूबी जानता है। उनके बारे में तमाम भविष्यवाणी की जा सकती है, लेकिन कुछ वहां लोग भी हैं, जिन्होंने उन्हें शुरुआती दिनों में ही भविष्य का स्टार बता दिया था।इसमें एक नाम अमित मिश्रा का है। भारतीय स्टार स्पिनर अमित मिश्रा ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने बहुत पहले ही विराट की क्षमता को पहचान लिया था। अमित मिश्रा उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने शुरुआती दिनों में ही विराट को बड़ा बल्लेबाज बता दिया था। उन्होंने इस बारे में कहा हरियाणा और दिल्ली के बीच हिमाचल में वनडे मैच था। शुरुआती एक-दो ओवर खेलने के बाद विराट ने मेरी गेंदों पर अच्छे शॉट खेल दिए, जबकि बड़े खिलाड़ी मेरे सामने वैसा नहीं खेल पाते हैं। वह उस वक्त बिल्कुल नए थे और मैं स्थापित क्रिकेटर था। विराट का अनुभवी बल्लेबाज की तरह शॉट लगाना मुझे काफी पसंद आया था। तब मैंने कई लोगों को कहा था वह आने वाले समय में अच्छा क्रिकेटर बनेगा।
अमित मिश्रा ने कहा विराट ने मैच में कई शानदार शॉट खेले थे, जो उभरता हुआ खिलाड़ी मेरे खिलाफ नहीं खेल पाता है। कई बार वह चूक रहे थे, लेकिन उनकी फाइटिंग स्प्रिट गजब थी, जो मुझे पसंद आई थी। मैंने लोगों से कहा कि यह लड़का जल्द ही इंडिया खेलेगा। विराट वहां खिलाड़ी हैं, जो मेहनत से नहीं भागते हैं। वह सचिन पाजी, वीरेंदर सहवाग, धोनी, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की तरह हैं, जो अपनी कमियों को दूर करने की पूरी कोशिश करते हैं। दिल्ली से होने के बावजूद यहां से नहीं खेलने पर अमित ने बताया, दरअसल ऐसा हुआ कि मैं दिल्ली में रहता था, लेकिन दिल्ली वालों ने खिलाया नहीं। हरियाणा के मेरे कोच साहब हैं, उन्होंने मुझे मौका दिया। जब हरियाणा और भारत के लिए खेलने लगा तब दिल्ली वालों का कॉल आया कि आप अपने स्टेट से क्यों नहीं खेलते? आ जाइए,तब मैंने मना कर दिया, क्योंकि जब मुझे जरूरत थी तब उन लोगों ने यह कहते हुए इनकार किया था कि आपके अंदर टैलंट नहीं है।'