चाय की दुकान पर पहुंच गया विजिलेंस ऑफिसर, ऐसा फंसा कि अब...

गया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बन कर चाय की दुकान पर पहुंचा और जांच की बात करने लगा. उसने वहां पर गैस सिलेंडर पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घरेलू सिलेंडर है और इसका इस्तेमाल व्यवसायिक तौर पर नहीं कर सकता. इसके लिए उसने मामला रफा दफा करने के लिए रुपयों की मांग की. इस दौरान वहां पर लोगों की भीड़ लग गई.
फर्जी विजिलेंस ऑफिसर की पहचान माेहम्मद नफीस के तौर पर हुई है. चाय के दुकानदार प्रकाश रजक से उसने रिश्वत के तौर पर एक हजार रुपये की मांग की लेकिन बाद में मामला 100 रुपये पर तय हुआ. नफीस रिश्वत की रकम लेकर निकल ही रहा था कि वहां पर गश्त करते कोतवाली पुलिस पहुंच गई. पुलिस को देखकर नफीस भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने जब नफीस को गिरफ्तार किया तो वह शराब के नशे में था. चाय दुकानदार ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि नफीस ने खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताकर पैसे की वसूली की है. अवैध पैसे की राशि नहीं देने पर उसे जेल भेजने की धमकी  देने का भी आरोपी नफीस पर लगाया है. वहीं कोतवाली पुलिस ने आरोपी  नफीस को गिरफ्तार कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
Previous Post Next Post

.