मध्यप्रदेश की विट्ठल वाटिका में बुधवार रात ही हुई एक शादी अब यादगार बन गई है, दरअसल यहां पर दुल्हन ने सड़क हादसे में घायल व्हीलचेयर पर बैठे दूल्हे के संग सात फेरे लिए। सात फेरों में से तीन फेरे तो दुल्हन ने दूल्हे की व्हीलचेयर को आगे बढ़ाकर ही पूरे किए। और फिर शादी के बाद विदा के वक्त घर से निकासी भी खुद दुल्हन ने ही दूल्हे की व्हीलचेयर चलाकर किया।
आपको बता दें की जूना ब्यावरा निवासी दिलीप की शादी विदिशा की दीप्ति के साथ तय हुई थी। परिवार में शादी की तैयारियां चल ही रही थी। इसके लिए 6 जून को वे अपनी शादी का कार्ड देने के लिए खिलचीपुर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में ही खिलचीपुर की पुलिया के पास सड़क हादसे में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजन विवाह की तिथि आगे बढ़ाने पर जोर देने लगे, लेकिन दुल्हन ने मना कर दिया। उसने तय तारीख पर ही फेरे लेने की बात कही।
भोपाल में ही हुआ था इलाज
आपको बताते चलें की इस हादसे में दिलीप के दाएं पैर और बाएं पैर में चोट आई थी। इलाज भोपाल के निजी अस्पताल में हुआ, जहां वह चार दिन आईसीयू में भर्ती रहा।
आपको बता दें की जूना ब्यावरा निवासी दिलीप की शादी विदिशा की दीप्ति के साथ तय हुई थी। परिवार में शादी की तैयारियां चल ही रही थी। इसके लिए 6 जून को वे अपनी शादी का कार्ड देने के लिए खिलचीपुर जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते में ही खिलचीपुर की पुलिया के पास सड़क हादसे में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद परिजन विवाह की तिथि आगे बढ़ाने पर जोर देने लगे, लेकिन दुल्हन ने मना कर दिया। उसने तय तारीख पर ही फेरे लेने की बात कही।
भोपाल में ही हुआ था इलाज
आपको बताते चलें की इस हादसे में दिलीप के दाएं पैर और बाएं पैर में चोट आई थी। इलाज भोपाल के निजी अस्पताल में हुआ, जहां वह चार दिन आईसीयू में भर्ती रहा।