आम बजट के साथ पेश किए गए रेल बजट में रेलवे 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई और 150 प्राइवेट ट्रेनों के चलाने समेत कई बड़े एलान किए गए, लेकिन खुर्जा सिटी और खुर्जा जंक्शन से जुड़ी यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रेलगाड़ी बिना रुके ही निकल गई। इस बार भी बजट से यहां के यात्रियों को निराशा ही हाथ लगी है।
बुलंदशहर जनपद में दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर खुर्जा जंक्शन बड़ा स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री सफर करते है। इस स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है। स्टेशन से सैकड़ों ट्रेन प्रतिदिन गुजरती है, लेकिन केवल दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनों का ही ठहराव है। इसके चलते लंबी दूरी की गाड़ी पकड़ने के लिए यात्रियों को अलीगढ़ और दिल्ली-गाजियाबाद जाना पड़ता है।
यहां के लोगों को इस बार बजट में नई ट्रेन मिलने और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की संख्या बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन उनकी इस उम्मीद पर पानी फिर किया। हालांकि निजी भागीदारी के जरिए किसान रेल चलाने को यात्री सही बता रहे हैं। इसके अलावा रेलवे की जमीन पर सौर ऊर्जा केंद्र बनाने, 150 प्राइवेट ट्रेनें चलाने 27 हजार किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण आदि की लोगों सराहना की।