पुरानी चप्पल पहन, हाथ में फटा झोला लेकर दुकानों पर खरीददारी करने गई ये महिला, सच जानकर...

अपने पैरों में पुरानी हवाई चप्पल पहने, हाथ में छोटा सा घिसा पिटा पुराना पर्स और सिलवटों वाला पुराना सूट और चेहरे पर चुन्नी से घूंघट निकालकर जब लखनऊ के मोहनलालगंज की एसडीएम पल्‍लवी मिश्रा किराने की दुकानों पर सामना का रेट जानने पहुंची तो उन्‍हें कोई पहचान ही नहीं पाया।


Google
दरअसल लॉकडाउन के बीच एसडीएम साहिबा यह जानने पहुंची थी कहीं कोई दुकानदार रेट से ज्‍यादा पर कोई सामान तो नहीं सेल कर रहा है। वह कई दुकानों पर गईं कुछ दुकानदार एमआरपी से ज्‍यादा पर सामान सेल कर रहे थे। इस पर उन्‍होनें 20 दुकानदारों को जब नोटिस दिया तब सबके पैरों तले जमीन खिसक गई।


Google
गरीब और मजबूर लोगों से कोई आटा, दाल, चावल, तेल आदि की रोजमर्रा की वस्तुओं की ज्यादा कीमत न वसूले इसके लिए एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने अपना भेष बदला।


Google
उनका कहना है ग्रामीण इलाकों में दुकानें कम होती हैं इसलिए लोग रेट से ज्‍यादा पर सामान बेचते हैं। इसलिए इन सभी को चेतावनी दी गई है। कस्बे की सभी दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने के आदेश दिए।
Previous Post Next Post

.