प्रपोज डे: ये खास रोमांटिक डायलॉग्स बदल देंगे आपके साथी का मूड, ऐसे करें प्यार का इजहार


आजकल प्यार हर किसी के सर चढ़कर बोल रहा है और आज प्रपोज डे है। ऐसे में यह दिन हो और बॉलीवुड का ज़िक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। सभी अपने प्यार का इज़हार करने के लिए बॉलीवुड के डायलॉग्स का सहारा लेते हैं और आज हम कुछ डायलॉग्स लेकर आए हैं जो आप आज अपने प्रेमी या प्रेमिका से कहकर अपने दिल की बात बता सकते हैं।
रोमांटिक डायलॉग्स बदल देंगे मूड:
# इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है।
# ये जिंदगी चल तो रही थी। पर तेरे आने से मैने जीना शुरू किया।
# यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए हम तो समझते थे बुत और आप तो धड़कन सुना गए।
# मैं परफेक्ट नहीं हूं, तुम परफेक्ट नहीं हो और ज़िंदगी कभी परफेक्ट नहीं होगी। पर तुम मेरे लिए हमेशा परफेक्ट होगी।
# नमाज़ में वो थी। पर लगा दुआ हमारी मंजूर हो गई।
# प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नही कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।
# तुम आक्सीजन हो और मैं डबल हाइड्रोजन हमारी केमेस्ट्री एकदम पानी की तरह है।
# हमसे दूर जाओगे कैसे दिल से हमें भुलाओगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे।
Previous Post Next Post

.