धन को अपनी ओर खींचने और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के चमत्कारी उपाय, आज ही आजमाइए

यदि आप भी एक कार्यरत व्यक्ति है तो इस बात को समझने मे आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी की पैसा कमाना कितना ज्यादा मुश्किल है और जितना मु‍श्किल पैसा कमाना है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उसे लंबे समय तक बनाए रखना है। मगर फिर भी लोग कई तरह के जतन करते है की उनके द्वारा कमाया गया पैसा लंबे समय तक उनके पास टीका रहे मगर कई अक्सर ही ऐसा हो नहीं पाता है जिससे कई बार आप निराश भी हो जाते है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनको अपनाकर आप पैसे को आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है।
सबसे पहले तो आपको बता दे की आपके घर की खिड़कियों में क्रिस्टल बॉल लगे होनी की वजह से सकारात्मपक ऊर्जा प्रवाहित होती है और जब उन बॉलों पर सूर्य की किरण पडती है, तो ये सुन्दर इन्द्रधनुष का निर्माण कर लेती हैं और ऐसे परिस्थिति में घर में हमेशा ही वैभव एवं समृद्धि बनी रहती है। बता दे की यदि आपके घर में धन की कमी है और आपकी तीव्र इकषा है की आप भी धन को आकर्षित करें तो इसके लिए आपको हमेशा अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहिए, मुख्यरूप से आपके घर का मुख्य द्वार। ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपके और आपके घर पर अपनी कृपा दृष्टि बनाती है।
आपको बता दे की आप अपने घर, ऑफिस या प्रतिष्ठान में एक ऐसा दर्पण ऐसे स्थान पर लगाएं जिससे की आपके लॉकर अथवा कैश बॉक्स का साफ साफ प्रतिबिम्बित हों, माना जाता है की यह संकेतात्मक रूप से अवसरों एवं आपके धन को कई गुना ज्यादा बढ़ाता है। अगर कई लोगों की तरह आप भी लाख कोशिशों के बाद भी धनाभाव महसूस कर रहे हों तो बेहतर होगा की अपने घर के बाएं कोने में कोई भारी एवं ठोस वस्तु रख दीजिये। बता दे की ऐसा कने से या फिर अपने घर में फिश एक्वेरियम रखने से आपकी तरफ धन का आकर्षण बढ़ता है और आपके पास धन की कमी कभी नहीं रहती है।

बताया जाता है की एक्वेरियम की दिशा पूर्वोतर में हो तो सबसे बेहतर होता है और साथ ही उसमे कम से कम नौ मछलियां होनी चाहिए। ये सभी मछलियां जीवंत, सुन्दर एवं स्वस्थ होनी चाहिए क्योंकि उनका निरंतर गतिमान रहना धन को भी गतिमान रखता है। इससे आपके घर में हमेशा धन की पेटी भरी रहती है।

Previous Post Next Post

.