ब्रिडिकचावास टोल नाके पर ट्रेलर चालक ने बीमा राशि पास कराने के लिए अपने ही टे्रलर में आग लगा दी। ट्रेलर में उठती लपटों की सूचना पर मांगलियावास पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद पर से आग पर काबू पाया। आग से ट्रेलर की केबिन जलकर खाक हो गई। पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात गश्त करते समय सूचना पर मांगलियावास पुलिस बिडिक़चावास टोल नाके पर पहुंची यहां एक टे्रलर में आग की लपटें उठ रही थी।
पुलिस ने दमकल को सूचना देकर मौके पर बुलाया और आग पर काबू पाया। थाना अधिकारी रामचंद्र कुमावत, हेड कांस्टेबल यूसुफ खान, चालक भागचंद चौधरी, ईशाक खान ने टे्रलर के खलासी से आग लगने का कारण पूछा तो उसने स्पार्किंग से टे्रलर में आग लगना बताया, लेकिन जब टे्रलर का निरीक्षण किया तो उसमें बैटरी नहीं मिली।
इस पर पुलिस ने शेरगढ़ निवासी ड्राइवर कमरूद्दीन पुत्र पद्रू खां, खलासी नैनादीन पुत्र रज्जाक मोहम्मद से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने इंश्योरेंस पास करवाने के लिए टे्रलर में आग लगाने की बात कबूली। पुलिस ने चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद में जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।