लगातार तीसरी बार प्रेग्नेंट हो गई बीवी, माथा चूमकर बिस्तर पर करने लगा प्यार,और फिर...

पति - पत्नी के लिए माता - पिता बनना काफी ख़ुशी की बात होती है। हर वो पति - पत्नी अपने आने वाले बच्चे को लेकर प्लानिंग तक कर बैठते हैं। लेकिन ब्राजील से जो मामला सामने आया, वो बेहद हैरान करने वाला है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने पर उसकी गला काटकर हत्या कर दी। 


Third party image reference
ब्लेड से काटा गला
जानकारी के अनुसार, ये मामला 22 दिसंबर 2019 का हैं। यहां रहने वाले मर्सीलो ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को लेकर खुलासा किया कि मर्सीलो ने फ्रैसिने की हत्या कर दी क्योंकि वो तीसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थी। जब फ्रैसिने की बॉडी मिली, तब उसका गला कटा हुआ था। साथ ही मर्सीलो भी घायल अवस्था में मिला था। पहले पुलिस को ऐसा लगा था कि किसी बाहरी शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया था। लेकिन असल में ये काम पति का ही था।


Third party image reference
जांच में सामने आई असलियत
हत्या के इस मामले के बाद पुलिस ने लगातार 6 हफ्ते जांच की। इसके बाद पुलिस के हाथ कई सबूत लगे। लेकिन जब पुलिस ने मर्सीलो से सख्ती से पूछताछ की, तब जाकर मामला खुला। पता चला कि वारदात से पहले फ्रैसिने ने अपने पति को बताया कि वो प्रेग्नेंट है। इससे पहले ही कपल के दो बच्चे थे। ऐसे में पत्नी के फिर से प्रेग्नेंट होने की बात पति पचा नहीं पाया।


Third party image reference
पहले किया प्यार फिर मार डाला
शख्स ने अपनी पत्नी के प्रेग्ननेंट होने की बात जानकर ख़ुशी जाहिर की और इसके बाद उसने फ्रैसिने को बेड पर लिटाया और प्यार करने लगा । तभी बीच में पति ने ब्लेड निकाला और उसने फ्रैसिने का गला काट दिया। जब उसकी मौत हो गई तो शख्स ने अपनी भी नसें काट ली, ताकि पुलिस को बेवक़ूफ़ बनाया जा सके। 
Previous Post Next Post

.